Close

Devkinandan Thakur threatened killed within a month complaint lodged with the police | कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी, कहा

[NEWS]

Mathura News: वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक और प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार धमकी मंदिर कार्यालय के फोन पर एक ऑडियो मैसेज के जरिए दी गई, जिसमें धमकाने वाले ने चेतावनी दी कि ज्यादा होशियारी न करें. देवकीनंदन महाराज एक महीने के भीतर उड़ाने की बात कही है.

वहीं इस धमकी को लेकर देवकीनंदन ठाकुर के अनुयायियों और मंदिर से जुड़े लोगों में भय और चिंता पैदा कर दी है. देवकीनंदन ठाकुर के भाई और मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने इस मामले में स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

विश्व शान्ति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय कुमार शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को शिकायत दी है. इस शिकायत में उन्होंने बताया कि धर्मगुरु सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर महाराज के छटीकरा वृन्दावन रोड़ स्थित प्रियाकांत जु मंदिर, कार्यालय के मोबाइल नंबर 7351113331 के WhatsApp पर किसी व्यक्ति द्वारा आज दिनांक 03/07/2025 को समय दोपहर 3.25 के करीब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 9892941029 इस मोबाइल नंबर से वॉयस मैसेज भेजा गया है. जिसमें कि उक्त व्यक्ति महाराज जी को एक महीने में उड़ाने की धमकी दे रहा है.

पुलिस को दिए गए लेटर में बताया गया कि वह व्यक्ति धमकी देते हुए बोल रहा है कि ज्यादा होशियारी न करें और ना ही इसको कहीं भेजे नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा. महोदय इस तरह जान से मारने की धमकियां पूर्व में भी कई बार महाराज श्री को मिल चुकी हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई है. पूर्व में एक बार उनकी गाड़ी पर हमला भी हो चुका है. इस तरह की धमकियों से सभी अनुयायियों एवं परिवार में भय का माहौल बना रहता है. आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर महाराज श्री की जान माल की रक्षा करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *