Close

Noida News गिरफ्तारी से भाग रहे गैंगस्टर्स पर कुर्की से पहले

Noida News : अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस सख्त अभियान चला रही है। गैंगस्टर लगने के बावजूद आरोपी न तो कोर्ट में हाजिर हो रहे हैं और न ही पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक नया एफआईआर दर्ज कराया है। अगर इसके बावजूद भी आरोपी पकड़ से दूर रहते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

ठक-ठक गैंग चलाने वाले आठ आरोपियों लगा था गैंगस्टर

नोएडा-एनसीआर के लोगों की कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का थाना सेक्टर-113 पुलिस ने खुलासा किया था। पुलिस ने गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से भारी संख्या में लैपटॉप और कीमती सामान बरामद किया गया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। चूंकि आरोपी गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। ऐसे में पुलिस ने वर्ष 2023 में सभी आठों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इस मामले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गैंगस्टर में भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि छह आरोपी फरार चल रहे थे।

हाजिर न होने पर गैंगस्टर्स के तहत हुई एफआईआर

एसीपी तृतीय ट्ंिवकल जैन ने बताया कि ठक-ठक गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। सभी आरोपियों को गैंगस्टर के तहत हाजिर होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन दो ही आरोपी हाजिर हुए थे। जबकि छह आरोपी न तो कोर्ट में सरेंडर कर रहे थे और न ही पुलिस की पकड़ में आ रहे थे। ऐसे में छह आरोपियों के खिलाफ 82 की कार्रवाई कोर्ट से की गई थी। फिर भी आरोपी गंगेश वीरामणि, संजय उर्फ माइकल, अमित, विग्रश उर्फ विक्की और विक्रम निवासीगण दिल्ली हाजिर नहीं हो रहे थे। ऐसे में कुर्की की कार्रवाई के पहले आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा पंजीकृत कराया गया है। अब जल्द ही आरोपियों के घर की कुर्की कराने के लिए कोर्ट से आॅर्डर लिए जाएंगे। जिसके बाद सभी के घरों में नोटिस चस्पा कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Home-FIND SUPER DEALS-BEST PLACE FOR NEW PRODUCT

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *