Close

Devendra Fadnavis Reaction on Raj Thackeray MNS Leaders Detained Before Protest for Marathi Dispute | मराठी भाषा आंदोलन से पहले राज ठाकरे के नेताओं को किया गया डिटेन, CM फडणवीस बोले

[NEWS]

Devendra Fadnavis on Raj Thackeray MNS Protest: मराठी भाषा विवाद पर आज (मंगलवार, 8 जुलाई) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और कई मराठी भाषा संगठनों का प्रदर्शन था, जिसकी अनुमति नहीं दी गई. इसके चलते पहले राज ठाकरे की मनसे के नेताओं को डिटेन किया गया और अब प्रदर्शन स्थल पर आए प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि यह लोग जान बूझकर ऐसे मार्ग चुन रहे थे, जिससे बवाल हो.

न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए सीएम फडणवीस ने बताया, “मैंने पुलिस से पूछा कि अनुमति क्यों नहीं दी गई? मार्ग के बारे में चर्चा हुई, लेकिन वे जानबूझकर ऐसा मार्ग मांग रहे थे जिससे टकराव हो. उन्हें मार्च का नियमित मार्ग बताया गया. हालांकि, उन्होंने मना कर दिया और अनुमति नहीं दी गई, लेकिन उन्होंने जानबूझकर कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की.”

‘मार्ग बदलने के लिए कहा गया लेकिन सुना नहीं’- देवेंद्र फडणवीस
सीएम फडणवीस ने आगे कहा, “मार्च के लिए कोई खास मार्ग मांगना गलत है. अगर कानून व्यवस्था का मुद्दा है तो यह सही नहीं है. पांच संगठन मुंबई में मार्च निकालने की बात भी कर रहे थे. अगर वे कल मार्ग पर चर्चा भी करते हैं तो तुरंत अनुमति दे दी जाएगी, लेकिन यह कहना सही नहीं है कि यही मार्ग है जो हम चाहते हैं और यही हम चाहते हैं. उन्हें मार्ग बदलने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने नहीं सुना.”

मीरा रोड पर पहुंचे थे मनसे कार्यकर्ता
मराठी भाषा आंदोलन के मनसे और अन्य मराठी संगठनों के नेता-कार्यकर्ता मीरा रोड पर पहुंचे थे. राज ठाकरे के कार्यकर्ता मीरा रोड में दाखिल हुए, तब वहां भारी पुलिस बल तैनात था. मनसे का कहना था कि आज यह तय होगा कि पुलिस की संख्या ज्यादा है या मनसैनिकों की? आंदोलन शुरू होने से पहले कई मनसे कार्यकर्ताओं को डिटेन किया गया. 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *