[NEWS]
Earthquake Update: बीते एक महीनों में विश्व में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस हुए और अब भारत में भी भूकंप आ गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक असम में मंगलवार सुबह 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है. भारत से पहले हाल ही में नेपाल और पाकिस्तान में भी भूकंप आया था. नेपाल में 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया था.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की एक रिपोर्ट के मुताबिक असम के मांजा में सुबह करीब 9.22 बजे भूकंप के झटके महससूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई. इसकी वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. असम में इससे पहले इसी साल फरवरी में भूकंप आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई थी. फरवरी में गुवाहाटी, नागांव और तेजपुर के इलाके में झटके महसूस हुए थे.
नेपाल और पाकिस्तान में भी आया था भूकंप
नेपाल में 30 जून को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 थी. अचानक आए भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर भाग आए थे. पाकिस्तान में 29 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 दर्ज की गई. भूकंप तड़के करीब 3:54 बजे महसूस हुए, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.
भारत में भूकंप की वजह से काफी हो चुका है नुकसान
आज के भूकंप से पहले भारत में पिछले कुछ दिनों में कई बार भयकंर भूकंप आ चुका है, जिसमें काफी नुकसान हुआ. जनवरी 2001 में गुजरात के भुज में भूकंप आया था. इसकी वजह से कई लोगों की जान गई थी. वहीं हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए थे. इसके बाद 2005 में कश्मीर में भयानक भूकंप आया था. मणिपुर भी बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. 2011 में सिक्किम में 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया था.
[SAMACHAR]
Source link