Close

High speed bike rider collided with the car and narrowly escaped falling video goes viral

[NEWS]

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. वीडियो में एक बाइक सवार तेज रफ्तार से सड़क पर कारों के बीच से ऐसे गुजरता है जैसे कोई खतरनाक गेम खेल रहा हो. उसकी रफ्तार और चाल इतनी खतरनाक है कि कुछ ही सेकेंड में एक बड़ा हादसा होते-होते बच जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार तेजी से ट्रैफिक के बीच से निकल रहा है. अचानक एक पल ऐसा आता है जब वह एक चलती कार से टकराने से बस कुछ इंच दूर रह जाता है. ये वो पल होता है जब देखने वालों का दिल मानो थम सा जाता है. सड़क पर मौजूद लोग सहम जाते हैं.

मौत को टक छूकर वापस आया शख्स

हैरान करने वाली बात ये है कि बाइक सवार वीडियो बनाने में मशगूल है और भूल गया है कि वह हाइवे पर चल रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो जानबूझकर खतरनाक स्टंट कर रहा था और अपनी जान जोखिम में डाल रहा था. हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी कि वो बच गया, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर गुस्सा भी देखा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि ऐसे स्टंट करने वाले सिर्फ अपनी ही नहीं, दूसरों की जान के लिए भी खतरा बनते हैं. 

कार सवार ने भी रोककर जाना हाल

ये खतरनाक पल गुजरने के बाद जिस कार से उसका एक्सीडेंट होते होते बचा वो कार सवार भी आगे जाकर अपनी कार को रोक लेता है और फिर बाइक सवार से उतर कर उसकी खैर खबर लेता है. बाइक सवार भी एक दम हल्के और नर्म लहजे में कार सवार को कहता है कि कोई बात नहीं मैं ठीक हूं. अब वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो

भड़क गए यूजर्स

वीडियो को @DudespostingWs नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इन जैसे लोगों की वजह से दूसरों की जान भी मुसीबत में आ जाती है. एक और यूजर ने लिखा…किस्मत थी, वरना मौत आ चुकी होती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…100 में से 100 बार ही बाइकर्स की गलती होती है.

यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *