[NEWS]
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. वीडियो में एक बाइक सवार तेज रफ्तार से सड़क पर कारों के बीच से ऐसे गुजरता है जैसे कोई खतरनाक गेम खेल रहा हो. उसकी रफ्तार और चाल इतनी खतरनाक है कि कुछ ही सेकेंड में एक बड़ा हादसा होते-होते बच जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार तेजी से ट्रैफिक के बीच से निकल रहा है. अचानक एक पल ऐसा आता है जब वह एक चलती कार से टकराने से बस कुछ इंच दूर रह जाता है. ये वो पल होता है जब देखने वालों का दिल मानो थम सा जाता है. सड़क पर मौजूद लोग सहम जाते हैं.
मौत को टक छूकर वापस आया शख्स
हैरान करने वाली बात ये है कि बाइक सवार वीडियो बनाने में मशगूल है और भूल गया है कि वह हाइवे पर चल रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो जानबूझकर खतरनाक स्टंट कर रहा था और अपनी जान जोखिम में डाल रहा था. हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी कि वो बच गया, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर गुस्सा भी देखा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि ऐसे स्टंट करने वाले सिर्फ अपनी ही नहीं, दूसरों की जान के लिए भी खतरा बनते हैं.
A Biker weaving through cars BARELY avoided a terrible accident and the driver even pulled over to hug him after potential catastrophe pic.twitter.com/1TqB9BuGWB
— Dudes Posting Their W’s (@DudespostingWs) March 6, 2025
कार सवार ने भी रोककर जाना हाल
ये खतरनाक पल गुजरने के बाद जिस कार से उसका एक्सीडेंट होते होते बचा वो कार सवार भी आगे जाकर अपनी कार को रोक लेता है और फिर बाइक सवार से उतर कर उसकी खैर खबर लेता है. बाइक सवार भी एक दम हल्के और नर्म लहजे में कार सवार को कहता है कि कोई बात नहीं मैं ठीक हूं. अब वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो
भड़क गए यूजर्स
वीडियो को @DudespostingWs नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इन जैसे लोगों की वजह से दूसरों की जान भी मुसीबत में आ जाती है. एक और यूजर ने लिखा…किस्मत थी, वरना मौत आ चुकी होती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…100 में से 100 बार ही बाइकर्स की गलती होती है.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल
[SAMACHAR]
Source link