Close

नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट, कहा

[NEWS]

Donald Trump Nobel Prize: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर हैं. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर पर मुलाकात की. नेतन्याहू ने मुलाकात के दौरान कहा कि मैं एक लेटर पेश करना चाहता हूं, जो कि नोबल प्राइज कमेटी को भेजा गया है. नेतन्याहू ने ट्रंप से कहा कि मैंने आपका नाम नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है. अहम बात यह भी है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भी ट्रंप को नोबल प्राइज के लिए नॉमिनेट करने की बात कही थी.  

राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवा दिया था. इसके बाद ट्रंप इजरायल और ईरान की जंग में कूद पड़े. ट्रंप ने इजरायल का साथ दिया था और ईरान पर अटैक कर दिया था. हालांकि इसके बाद सीजफायर पर सहमति बन गई थी. ट्रंप खुद नोबेल प्राइज को लेकर पहले प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मैंने कितने युद्ध रुकवा दिए हैं और अब नोबेल प्राइज मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होगा.

ट्रंप ने की नेतन्याहू की जमकर तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप ने डिनर मीटिंग के दौरान नेतन्याहू की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ”बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा की मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हम लंबे वक्त से दोस्त हैं और साथ ही सफलता हासिल की है.” 

अमेरिका-ईरान के बीच जल्द होगी बातचीत

ट्रंप ने यह भी कंफर्म किया है कि ईरान और अमेरिका के बीच जल्द ही बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ईरान के अनुरोध को मान लिया है. ट्रंप ने कहा, ”हमने मीटिंग शेड्यूल कर ली है. वे (ईरान) बातचीत करना चाहते हैं.”

बता दें कि अमेरिका और इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया था. ईरान ने भी इसका जवाब दिया था. उसने इजरायल को भारी नुकसान पहुंचाया था. 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *