Close

india vs england test head to head record stats

[NEWS]

IND vs ENG Test History : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की टक्कर क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी प्रतिद्वंदता में से एक मानी जाती है. इस ऐतिहासिक मुकाबले की शुरुआत साल 1932 में हुई थी, जब भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेला था. उस समय भारत की कप्तानी कर रहे थे सी.के. नायडू, जबकि इंग्लैंड की अगुवाई डगलस जार्डिन कर रहे थे. भले ही भारत वह मुकाबला 158 रन से हार गया था, लेकिन उसी दिन दो क्रिकेट के महाशक्तियों के बीच एक ऐतिहासिक प्रतिद्वदंता की नींव रखी गई थी.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 

अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 138 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से इंग्लैंड ने अभी तक 52 टेस्ट मैच जीते हैं.वहीं भारत ने अब तक 36 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है और 50 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं

कुल मैच      भारत      इंग्लैंड      ड्रॉ 

138              36         52           50

हालांकि आंकड़ों के अनुसार इंग्लैंड का पलड़ा भारी लगता है, लेकिन पिछले दो दशकों में भारत ने जोरदार वापसी की है, खासकर अपनी घरेलू सरजमी पर और हाल ही में मिली जीत के बाद अब इंग्लैंड में भी.

एजबेस्टन में भारत की इंग्लैंड पर जीत

इस ऐतिहासिक प्रतिद्वदंता में एक नया मोड़ तब आया, जब भारत ने हाल ही में 2025 में एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. इस मुकाबले में भारत ने शानदार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को हराया और 1-1 से बराबर कर दी है. यह जीत न केवल भारत के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देती है, बल्कि इंग्लिश सरजमीं पर भारतीय दबदबे की नई शुरुआत भी है.

टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी को मिला नया नाम

अब इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का नाम बदल दिया गया है. 2007 से शुरू हुई ‘पाटौदी ट्रॉफी’ को अब आधिकारिक रूप से ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ नाम दिया गया है. यह ट्रॉफी भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के सम्मान में रखी गई है. 

1971 से शुरू हुई बदलाव की लहर

भारत ने पहली बार इंग्लैंड में 1971 में टेस्ट सीरीज जीती थी. अजित वाडेकर की कप्तानी और सुनील गावस्कर की शानदार बल्लेबाजी के साथ चंद्रशेखर की घातक स्पिन ने मिलकर इंग्लैंड में इतिहास रचा था. इसके बाद से भारत ने इंग्लैंड को कई मौकों पर कड़ी टक्कर दी है और जीत हासिल की है.

इस ऐतिहासिक भिड़ंत में अब तक 138 से अधिक टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, और यह राइवल्री आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित, ऐतिहासिक और रोमांच से भरपूर मुकाबलों में से एक मानी जाती है.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *