[NEWS]
Utility News: मानसून की पहली फुहारें आते ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिलती है, लेकिन इसके साथ जो सबसे बड़ी आफत आती है, वो है ‘उमस’. बारिश के बाद का मौसम जब न पूरी तरह ठंडा होता है और न ही गर्म, तब हर तरफ हवा में नमी घुल जाती है. कपड़े तक सूखते नहीं, शरीर चिपचिपाता है, नींद उड़ जाती है और AC चलाने पर भी चैन नहीं आता. न पंखे में दम बचा है, न कूलर की हवा सुकून देती है और AC भी मानो बस बिजली का मीटर तेज करने का काम कर रहा हो. ऐसे में हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर इस बदनसीब मौसम में सुकून कैसे मिले?
Dry Mode देगा उमस से राहत
अगर आप भी इसी सवाल से जूझ रहे हैं, तो आपको जानकर हैरानी और खुशी दोनों होगी कि इस समस्या का हल आपके AC के रिमोट में ही छुपा है. वो भी एक ऐसा बटन जिसे हम में से कई लोग नजरअंदाज कर देते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं AC के Dry Mode की, जो खास तौर पर ऐसे मौसम के लिए ही बना है. अगर बदलते मौसम में आप भी उमस से बेहाल हैं, तो AC के Dry Mode को जरूर आजमाएं. ये न सिर्फ राहत देगा, बल्कि आपको AC के नए फैन की तरह महसूस कराएगा. एकदम ठंडा और स्मार्ट.
यह भी पढ़ें: लद्दाख घूमने जाने का है मन, IRCTC का ये टूर पैकेज करें बुक, सिर्फ इतना है किराया
ठंडा ठंडा कूल कूल के साथ बिजली की बचत भी
बारिश के बाद जैसे-जैसे तापमान नीचे जाता है, वैसे-वैसे नमी यानी ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है. इसी वजह से शरीर में चिपचिपाहट, नींद में खलल और घुटन जैसी समस्या होने लगती है. इस स्थिति में अगर आप AC को Cool Mode में चलाते हैं, तो कमरे का तापमान तो कम होगा, लेकिन नमी बरकरार रहेगी, जिससे आराम नहीं मिलेगा. इसी दिक्कत का हल है Dry Mode जो खास तौर पर ऐसे ही ह्यूमिड मौसम के लिए डिजाइन किया गया है. जब AC को Dry Mode पर चलाया जाता है, तो यह कमरे की हवा से नमी सोख लेता है, जिससे कमरा न सिर्फ ठंडा बल्कि सूखा और आरामदायक बन जाता है. बिजली की खपत भी Cool Mode से कम होती है, यानी जेब पर भी हल्का.
यह भी पढ़ें: सावन के महीने में यात्रियों के लिए रहेंगी मुश्किलें, इस रूट की कई ट्रेनें की गई कैंसिल, पहले ही चेक कर लें लिस्ट
[SAMACHAR]
Source link