Close

Boy came to Akhilesh Yadav PC and said local leaders of ruling party and police har***ing him video viral

[NEWS]

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी का एक युवा कार्यकर्ता अखिलेश यादव की सभा में पहुंचकर अपनी ऐसी शिकायत करता है कि पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठता है. वीडियो कथित तौर पर लखनऊ के एक जनसभा का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव मंच पर मौजूद हैं और हॉल में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है. तभी एक नौजवान मंच की तरफ बढ़ता है और माइक पर बोलते हुए कहता है “मैंने सोशल मीडिया पर लिख दिया था कि जो अखिलेश भैया से टकराएगा उसे रेल दिया जाएगा. अब पुलिस परेशान कर रही है. थाने बुला रही है.”

अखिलेश यादव से कार्यकर्ता ने लगाई अजीब गुहार

यह सुनते ही पहले अखिलेश यादव हंसने लगते हैं. फिर मंच पर मौजूद अन्य नेता और पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठता है. माहौल हल्का हो जाता है. इसके बाद अखिलेश यादव मंच से मुस्कराते हुए कहते हैं “कप्तान साहब से बात कर लेते हैं. डर मत. राहत दिलवाते हैं.” युवक भी कहता है “मेरे 20 हजार भी दिलवा दो वापस.” इस पर भी अखिलेश मुस्कराते हुए जवाब देते हैं  “वो भी दिलवा देते हैं. अभी बात करते हैं कप्तान साहब से.” यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. कोई इसे राजनीति की इंसानी और ह्यूमन टच वाली झलक बता रहा है तो कोई कह रहा है कि अब नेताओं से सीधे मंच से भी मांगे की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो

यूजर्स जमकर ले रहे मजे

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मदद कर दी वो ठीक है, लेकिन इस तरह से बढ़ावा नहीं देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…लड़का फेमस हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अखिलेश यादव से मदद लेने का तरीका थोड़ा केजुअल है.

यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *