Close

Virat Kohli reaction on India victory in the second test said Shubman Gill Mohammed Siraj Akash Deep name

[NEWS]

Virat Kohli Reaction: भारत की की बर्मिंघम टेस्ट में जीत से हर कोई खुश है. टीम इंडिया ने 58 साल में पहली बार एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराया है. भारत की इस जीत पर पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन भी सामने आया है. विराट ने भारत की एजबेस्टन में इस जीत को महान बताया है. विराट ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय टीम ने निडर होकर इंग्लैंड को इस मैच में पीछे की ओर धकेल दिया.

विराट ने लिए इन तीन खिलाड़ियों का नाम

विराट कोहली ने काफी समय बाद एक्स अकाउंट पर मैच से जुड़ा कोई पोस्ट किया है. विराट ने भारत की जीत पर तीन खिलाड़ियों का नाम लिया. कोहली ने लिखा कि शुभमन गिल ने बल्ले से और फील्ड पर भारत की कमान बखूबी संभाली. सभी ने शानदार परफॉर्म किया. विराट ने आगे लिखा कि खासतौर पर सिराज और आकाश ने इस पिच पर जिस तरह गेंदबाजी की. विराट ने इसके बाद ताली बजाते हुए भारत के झंडे के साथ इमोजी शेयर किया.

भारत ने छह दशक बाद इंग्लैंड को हराया

भारत के लिए ये जीत काफी खास है. टीम इंडिया ने करीब छह दशक में इस मैदान पर जीत हासिल की है. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. गिल ने इस मैच में 430 रन बनाए. वहीं आकाशदीप ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें

IND VS ENG: 93 साल बाद आई ऐतिहासिक उपलब्धि, ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने आकाशदीप; रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *