[NEWS]
Jur***ic World Rebirth Box Office Collection: इंडिया में 4 जुलाई को और दुनियाभर में 2 जुलाई को रिलीज हुई ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म इंडिया में धीरे-धीरे 50 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है, तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने कमाई के नए-नए रिकॉर्ड्स बना दिए हैं.
तो चलिए पहले जानते हैं फिल्म की इंडिया में हुई अब तक की कमाई फिर ये भी जानेंगे कि इसने दुनियाभर में कितनी कमाई कर ली है और क्या रिकॉर्ड बनाए हैं.
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 9 करोड़, दूसरे दिन 13.5 करोड़ और तीसरे दिन 16.25 करोड़ रुपये कमाए. सैक्निल्क पर अपडेट हुए आज 9:05 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म 3.43 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 42.43 करोड़ रुपये कमा चुकी है. बता दें कि अभी ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
आमिर खान समेत बाकी दूसरे बड़े स्टार्स पर भारी पड़ी ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’
इस फिल्म को इंडियन फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि इसके साथ रिलीज हुई ‘मेट्रो इन दिनों’ और पहले से मौजूद ‘सितारे जमीन पर’ से भी ज्यादा इस फिल्म को प्यार दे रहे हैं. इस बात का सबूत फिल्म का कल का कलेक्शन है.
जहां आमिर खान की फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर जैसे 8 बड़े स्टार्स से सजी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए. जबकि उसी दिन ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने अकेले ही इन दोनों फिल्मों के संडे टोटल कलेक्शन से भी ज्यादा कमाई कर ली.
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म का बजट 180 मिलियन डॉलर यानी करीब 1540 करोड़ रुपये है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 5 दिनों में ही ‘वैरायटी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 318 मिलियन डॉलर यानी 2734 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. डायनासोर पर बनी इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में ब्रैड पिट की F1 (140 मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है.
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ की स्टारकास्ट और डायरेक्टर
फिल्म में महेरशाला अली और स्कारलेट जोहानसन जैसे बड़े और फेमस चेहरों ने काम किया है. फिल्म के डायरेक्शन की कमान ‘गॉडडिला’ और ‘द क्रिएटर’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स ने संभाली है.
[SAMACHAR]
Source link