[NEWS]
Maalik Box Office First Day Prediction: राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. ट्रेलर में राजकुमार राव का खूंखार और खौफनाक अवतार देख हर किसी की आंखें खुली रह गईं. ‘मालिक’ की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं इससे पहले फिल्म के ओपनिंग डे का प्रीडिक्टिव कलेक्शन सामने आ गया है.
‘मालिक’ एक गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म है जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म को लेकर काफी बज है हालांकि बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन के हिसाब से ये स्लो ओपनिंग करने वाली है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मालिक’ रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.5 से 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.
‘उदयपुर फाइल्स’ से होगा ‘मालिक’ का क्लैश
‘मालिक’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर विजय राज की फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ से होने वाला है. टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी इस फिल्म का नाम पहले ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ था, विजय राज की ये फिल्म पहले 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को राजकुमार राव की ‘मालिक’ के साथ थिएटर्स में दस्तक देगी.
‘मालिक’ का बजट
राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ को पुलकित डायरेक्ट कर रहे हैं. इंंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्म का बजट सिर्फ 30 करोड़ रुपए है. यानी ‘मालिक’ को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए बजट से दोगुना, 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा.
‘मालिक’ की स्टार कास्ट
‘मालिक’ में मानुषी छिल्लर राजकुमार राव की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी. इसके अलावा हुमा कुरैशी अपने आइटम सॉन्ग से धमाल मचाने वाली हैं. इसके अलावा मेधा शंकर, सौरभ शुक्ला और प्रोसेनजीत चटर्जी भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे.
सौरव गांगुली की बायोपिक में दिखेंगे राजकुमार राव
वर्कफ्रंट पर राजकुमार राव ‘मालिक’ के बाद दिग्गज क्रिकेटर रहे सौरव गांगुली की बायोपिक में भी दिखेंगे. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने खुद इसका खुलासा किया था. एक्टर ने कहा था- ‘अब जब दादा (सौरव गांगुली) ने पहले ही कह दिया है, तो मुझे भी इसे ऑफिशियली बता देना चाहिए. हां, मैं उनकी बायोपिक में उनका रोल निभा रहा हूं.’
[SAMACHAR]
Source link