Close

Rajshree More MNS Leader Javed Shekh Son Abuses Marathi Speaking Woman Sanjay Nirupam Targets

[NEWS]

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें दावा है कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के नेता के बेटे ने नशे में धुत होकर एक मराठी भाषी महिला जिनका नाम राजश्री मोरे है, के साथ गाली-गलौज की. संजय निरुपम ने जो वीडियो शेयर किया है उसके मुताबिक, एमएनएस नेता जावेद शेख के बेटे ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया.

अपने बाप के रसूख की धौंस दे रहा है- संजय निरुपम

शिवसेना नेता ने एक्स पोस्ट में कहा, “नशे में धुत. अधनंगा. एक मराठी भाषिक महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ मनसे का नेता पुत्र. ऊपर से अपने बाप के रसूख़ की धौंस दे रहा है. मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए. क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं ? मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए. क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं?”

वीडियो में बहुत अपशब्द कहे गए हैं इसलिए उस वीडियो को यहां शेयर नहीं किया है. 

पुलिस के सामने भी महिला को दी गाली

संजय निरुपम ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एमएनएस नेता के बेटे और मराठी बोल रही महिला के बीच बहसबाजी हो रही है. नशे में धुत दिखाई दे रहा एमएनएस नेता का बेटा महिला से बोलता है कौन है तू? मौके पर पुलिस भी पहुंच जाती है. पुलिस के सामने भी दोनों में बहस जारी रहती है. वीडियो में वो पुलिस के सामने भी महिला को गाली देता दिखाई दे रहा है. पुलिस ने भी उसका वीडियो बनाया.

‘मेरे पिता एमएनएस के उपाध्यक्ष हैं’

इस पर महिला बोलती है, “मैं काम करने वाली साधारण महिला हूं. तुम कौन हो?” इस पर वो जवाब देते है, “%$^&* मेरे पिता एमएनएस के उपाध्यक्ष हैं. पैसे लो और जाओ.” इस पर महिला कहती है, “तो तुम शराब पीकर मेरी गाड़ी को ठोकर मारोगे?” 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *