Greater Noida News : नोएडा ग्रेटर नोएडा में इन दिनों जमीन खरीदने के नाम पर फर्जीवाडा जमकर हो रहा है. ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफास ग्रेटर नोएडा की थाना रबूपुरा पुलिस ने किया है. जालसाजों ने फर्जी किसान बनाकर एक किसान की करोडों की जमीन हडप ली. मामले में तीन जालसाजों को पुलिस ने दबोचा है. इनके खाते में मौजूद करीब 18 लाख रूपये भी पुलिस ने फ्रीज कराए हैं.
ग्रेटर नोएडा के किसानों की ऐसे हडपते से जमीन
आरोपी जयकुमार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में ग्राम फलैदा निवासी दौला उर्फ बाबू सिंह पुत्र श्री श्याम लाल की ग्राम फलैदा बांगर में करोडों की जमीन को बेचने के लिए फर्जी किसान तैयार किया. िफर उनके फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि तैयार कर बिक्रय करने की योजना बनाई। योजना में ग्राम फलैंदा के रहने वाले संजू पुत्र चन्दर और सनी उर्फ छोटू पुत्र हरिलाल और लखपत उर्फ लखन को शामिल किया। संजू उर्फ छोटू पुत्र हरिलाल, सनी और लखपत उर्फ लखन को इस काम के लिये 10 -10 लाख रूपये देने का लालच दिया था। संजू और सनी ने ही ग्राम फलैदा के रहने वाले प्रवीन पुत्र गयासी को पैसों का लालच देकर फर्जी रजिस्ट्री में गवाही देने के लिये तैयार किया था और इन लोगो ने ही हजरतपुर बुलन्दशहर के रहने वाले श्यामबाबू पुत्र दानवीर को फर्जी किसान बनकर रजिस्ट्री करने के लिये तैयार किया था। योजना के अनुसार आरोपियों ने घटना से करीब 7-8 दिन पहले ग्राम फलैदा में मीटिंग की और फर्जी रजिस्ट्री कैसे करानी है. इसकी सारी योजना बनाई गयी। आरोपी जयकुमार द्वारा कथित फर्जी किसान श्यामबाबू का फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाया था और उन्ही फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर कथित फर्जी किसान श्यामबाबू का खाता जिला सहकारी बैंक रबूपुरा में लखपत उर्फ लखन ने खुलावाया था। फर्जी किसान श्यामबाबू को कुल 10 लाख और गवाह प्रवीन को एक लाख रूपये की तय हुई थी. जिसमें से श्यामबाबू को एक लाख रूपये और प्रवीन को 20 हजार रूपये एडवान्स के तौर पर दिये गये थे, शेष रूपये बाद में देना तय हुआ था। योजना के अनुसार आरोपियों ने 23 जून और 24 जून को फर्जी किसान बनकर उक्त जमीन की रजिस्ट्री 09 लोगों के नाम कर दी थी।
ऐसे करते हैं जालसाज घटना
पीडित किसान ने 07 जुलाई को एक शिकायत दी थी कि प्रवीन पुत्र ग्यासी, श्यामबाबू पुत्र दानवीर और जयकुमार पुत्र देवीराम द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी ग्राम फलैदा बांगर खसरा नं0 212 खाता सं0 200 रकबा 0.8170 हेक्टेयर जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी किसान बनकर रजिस्ट्री करा ली. जब वह जालसाज से मिले और उनकी जमीन फर्जी तरीके से हडप लेने की वजह पूछी, तो आरोपी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे. दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पर 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकत किया गया।
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा प्रकरण के त्वरित कार्यवाही करते हुए फर्जी किसान तैयार कर फर्जी/कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड तैयार कर जमीन की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए प्रवीन कुमार उर्फ बादशाह पुत्र गयासी निवासी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा, श्यामबाबू पुत्र दानवीर निवासी ग्राम हजरतपुर थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर और जयकुमार पुत्र देवीराम निवासी ग्राम माधवगढी थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर गुरुवार को फलैंदा बागर से धनपुरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। Greater Noida News
नोएडा के सीईओ के आदेश पर कंपनी के खिलाफ एफआईआर, संगीन आरोप
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।