Close

Bihar News: मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की दर्दनाक मौत से गांव में शोक, मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिला में तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन बम नहर में रविवार को राज्य स्तरीय रग्बी खिलाड़ी ऋषभ कुमार की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. 18 वर्षीय ऋषभ सुबह घर से टहलने निकला था, जहां नहर किनारे पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया. नहर का बहाव तेज था, जिससे वह गहराई में चला गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था.

रग्बी में राज्य स्तर तक पहुंचा था ऋषभ

ऋषभ राज्य स्तरीय रग्बी टूर्नामेंट में कई बार मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व कर चुका था. वह भविष्य में देश के लिए खेलने का सपना देख रहा था. स्कूल के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल था. ग्रामीणों के अनुसार वह बेहद अनुशासित और मेहनती लड़का था, जिसे पूरे गांव का प्यार मिला हुआ था.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

ऋषभ अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां बार-बार बेहोश हो रहीं थीं, वहीं पिता गणेश राय स्तब्ध रह गए. उन्होंने रोते हुए कहा, “मेरा बेटा देश के लिए कुछ करना चाहता था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.”

ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग

इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर किनारे बैरिकेडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके. नहर में अक्सर बच्चे और युवक नहाने या घूमने आते हैं, जहां सुरक्षा इंतजाम नदारद हैं.

अंतिम विदाई में उमड़ा गांव

ऋषभ की अंतिम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. हर आंख नम थी, और हर दिल में यही कसक कि एक होनहार बेटा समय से पहले चला गया। गांव में लंबे समय तक यह दर्द भुलाया नहीं जा सकेगा.

Also Read: गैस एजेंसी में घुसे पांच अपराधी, पैसे की मांग पर संचालक को मारी ताबड़तोड़ तीन गोलियां

The post Bihar News: मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की दर्दनाक मौत से गांव में शोक, मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल appeared first on Prabhat Khabar.

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *