Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Viral Video: क्या आपने कभी जल परी देखी है. अगर नहीं देखी, तो इस वीडियो में देखिये. 105 साल की ‘जल परी’. बिहार के आरा से आयी एक दादी ने बोकारो के तालाब में छलांग लगायी. इसके बाद उन्होंने उल्टा-सीधा तैरना शुरू कर दिया. 105 साल की दादी ऐसा तैरीं, मानो तालाब में कोई जल परी उतर आयी हो. जब इस 105 साल की महिला ने तैरना शुरू किया, तो तालाब के किनारे खड़े लोग देखकर दंग रह गये.
तैराकी को माना जाता है सबसे अच्छा कसरत
तैराकी को सबसे अच्छा कसरत माना जाता है. कहते हैं कि कुछ मिनट की तैराकी से अच्छी-खासी कैलोरी बर्न हो जाती है. तैराकी करने वाले लोग लंबे समय तक फिट रहते हैं. शायद यही वजह है कि बिहार के आरा जिले की रहने वाली यह महिला आज भी पूरी तरह से फिट हैं और बेहद आराम से तैराकी कर लेतीं हैं.
लाइव बोकारो के अकाउंट पर अपलोड हुआ वीडियो
बोकारो में बुजुर्ग महिला की तैराकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. लाइव बोकारो के अकाउंट से दादी की तैराकी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि तालाब में तैर रहीं महिला की उम्र 105 साल है. बिहार की रहने वाली इस महिला ने कभी मांस-मछली का सेवन नहीं किया. वह सत्तू पीती हैं. यही उनकी फिटनेस का राज है. वह लहसुन-प्याज का भी सेवन नहीं करतीं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक लाइक्स मिले वीडियो को
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. 3,60,084 से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. 6,574 लोगों ने कमेंट्स किये हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दादी की जमकर तारीफ की है. हालांकि, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जिनको दादी की उम्र 105 साल है, हजम नहीं हो रही. खैर, इस उम्र में जिस तरह से बुजुर्ग महिला ने तैराकी की है, वाकई तारीफ के काबिल है.
युजर्स के आये ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इधर, यूजर्स ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस दादी को 200 साल जिंदा रखें. किसी ने लिखा- खूबसूरत अपडेट के लिए धन्यवाद. बहुत कुछ सीखने को मिला. एक यूजर ने कहा-ईश्वर आपको आशीर्वाद दें दादी. आप सदैव स्वस्थ रहें. एक यूजर ने एक लाइन में लिखा- सारे एक्सरसाइज में तैराकी बेस्ट है.
इसे भी पढ़ें
उम्रकैद की सजा काट रहे 51 कैदी किस आधार पर होंगे रिहा, यहां देखें नियम-शर्तें
25 अगस्त को झारखंड के 4 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
सूर्या हांसदा को अपराधी कहने पर भड़के बाबूलाल मरांडी, सदन में बोले- दिशोम गुरु गंभीर आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल गये
HINDI
Source link