Close

₹20 हजार में मिल रही बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी, अब सस्ते में घर बनेगा सिनेमा

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

अगर आप घर के हॉल को सिनेमा हॉल में बदलना चाहते हैं, तो आपके पास बेहतरीन मौका है. क्योंकि, आपके पास शानदार मौका है सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदने का. दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन का Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 जोरों-शोरों से चल रहा है. इस सेल में हर प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है. ऐसे में स्टाइलिश डिजाइन, स्मार्ट फीचर्स और दमदार साउंड क्वालिटी वाले 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर भी भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है. आइए डालते हैं इन डील्स पर एक नजर.

Samsung 43 inch Crystal 4K Vista Ultra HD Smart LED TV

Amazon Great Freedom Festival Sale में Samsung के 43 inch वाले स्मार्ट टीवी पर 32% तक का डिस्काउंट चल रहा है. जिससे इसकी कीमत घटकर 42,900 रुपये से 28990 रुपये हो गई है. इसके अलावा SBI कार्ड पर 3500 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 250 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस स्मार्ट टीवी की कीमत और भी घटकर 25,240 रुपये हो गई है. इसके साथ ही 5,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. जिससे आप अपने पुराने टीवी को एक्सचेंज कर Samsung के 43 inch स्मार्ट टीवी को 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. Samsung 43 inch में आपको मिलेगा 50Hz रिफ्रेश रेट और 4K Ultra HD रेजोल्यूशन मिलेगा. सैमसंग टीवी प्लस के साथ आप 100 से अधिक मुफ्त चैनलों का मजा ले सकते हैं. Samsung का ये स्मार्ट टीवी एडेप्टिव साउंड और Google असिस्टेंट, स्मार्टथिंग्स हब, एयरप्ले और एलेक्सा सपोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है.

Xiaomi MI 50 inch X Series 4K LED Smart TV

Amazon के Great Freedom Festival Sale में Xiaomi MI के 50 inch वाले स्मार्ट टीवी पर 44% तक का डिस्काउंट चल रहा है. जिससे इसकी कीमत घटकर 49,999 रुपये से 27,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा SBI कार्ड पर 1750 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस स्मार्ट टीवी की कीमत और भी घटकर 26,249 रुपये हो गई है. इसके साथ ही 6,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. जिससे आप अपने पुराने टीवी को एक्सचेंज कर Xiaomi MI के 50 inch स्मार्ट टीवी को 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. Xiaomi MI 50 inch में आपको मिलेगा 60Hz रिफ्रेश रेट और 4K Ultra HD रेजोल्यूशन मिलेगा. Xiaomi MI का ये स्मार्ट टीवी 30W साउंड आउटपुट और Dolby Audio और Google असिस्टेंट जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है.

TCL 55 inch 4K Ultra QLED Smart TV

अमेजन के इस सेल में TCL के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर 63% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इसकी कीमत घटकर 1,09,990 रुपये से सीधे 40,990 रुपये हो गई है. इसके अलावा SBI बैंक कार्ड पर 4,250 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 3000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस टीवी को आप सिर्फ 33,740 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास पुराना स्मार्ट टीवी है तो उसे एक्सचेंज कर इस 55 इंच के स्मार्ट टीवी को लेने पर आपको 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. ऐसे में आप इस टीवी को सिर्फ 30000 रुपये तक में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Split AC की कीमत पर चली सेल की आंधी, 29 हजार में खरीदने का मौका

यह भी पढ़ें: मूवी नाइट्स अब होंगी सुपरहिट! ₹25,240 में मिल रही थिएटर जैसी बड़ी स्क्रीन वाली Smart TV, यहां चल रही धांसू डील

The post ₹20 हजार में मिल रही बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी, अब सस्ते में घर बनेगा सिनेमा appeared first on Prabhat Khabar.

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *