Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Minimal Mehndi Designs: इस रक्षाबंधन पर अपनाएं सिंपल और ट्रेंडिंग मिनिमल मेहंदी डिजाइन जो हाथों को दें स्टाइलिश और एलिगेंट लुक. कम वक्त में लगने वाली ये डिजाइन बनेंगी हर लड़की की पसंद.
Minimal Mehndi Designs: अगर आप इस रक्षाबंधन पर भारी-भरकम मेहंदी डिजाइनों की बजाय कुछ सिंपल और स्टाइलिश ट्राय करना चाहती हैं तो ये मिनिमल मेहंदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट हैं. ये डिजाइन देखने में तो बेहद खूबसूरत होते हैं साथ ही हाथों को देते हैं एक एलिगेंट और क्लासी लुक.

फिंगर टिप्स मिनिमल मेहंदी डिजाइन : सिर्फ उंगलियों के सिरों पर छोटे-छोटे पैटर्न या बिंदी, पत्तियां और डॉट्स ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देता है.ऑफिस या कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट.

फिंगर मेहंदी : ये डिजाइन केवल उंगलियों पर होते हैं. आप हर उंगली पर एक पतली बेल या छोटा-सा पैटर्न बना सकती हैं. इस डिजाइन को बनाने में बहुत कम समय लगता है लेकिन ये हाथों को बहुत ही सुंदर लुक देते हैं.

बेल : इस डिजाइन में हाथ के एक कोने से शुरू करके एक पतली बेल बनाई जाती है. यह कलाई से उंगली तक जाती है. आप इस बेल में छोटे-छोटे फूल या डॉट्स बना सकती हैं. यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें भरे हुए हाथ पसंद नहीं हैं.

सेंटर मोटिफ : इस डिजाइन में हथेली या हाथ के पीछे के हिस्से के बीच में एक छोटा-सा गोलाकार डिजाइन बनाया जाता है.

इसके चारों ओर कोई और डिजाइन नहीं होता है जिससे यह बहुत ही सोबर और क्लासी लगता है.

also read : Raksha Bandhan Mehndi Design:अबकी राखी पर लगाये ये 10 आसान और शानदार मेहंदी डिजाइन
Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास
HINDI
Source link