Close

मुंगेर में डायवर्जन बहा, झाझा में पुल धंसा, बिहार की तमाम नदियां उफान पर

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Bihar Flood: पटना. लगातार हो रही बारिश के बाद बिहार की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. भारी बारिश और नदी में उफान के कारण जहां झाझा में पुल का हिस्सा धंस गया है, वहीं मुंगेर में डायवर्जन बह गया है. नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. अभियंताओं को नदी के तटबंधों की 24 घंटे निगरानी करने को कहा गया है.

झाझा में मकान छहने से एक की मौत

झाझा में बरमसिया पुल के धंसे हिस्से को देखते ग्रामीण, कई गांवों का संपर्क टूटा. झाझा नगर को झाझा एवं सोनो प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला झाझा का बरमसिया पुल का एक हिस्सा शनिवार को पूरी तरह धंस गया. पुल के धंस जाने से झाझा नगर एवं बरमसिया गांव के बीच बहने वाली उलाय नदी पार के झाझा एवं सोनो प्रखंड की हजारों की आबादी मुश्किलों में आ गई है. उनका झाझा नगर सह प्रखंड मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है. इधर, झाझा प्रखंड में ही बाराकोला पंचायत के पचकठिया गांव में बारिश के चलते एक ग्रामीण का खपरैल का घर ढह गया। ढहे घर के मलबे में दबकर गृहस्वामी मोहन खैरा (49 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.

मुंगेर में डंगरी पर बना डायवर्जन एक बार फिर बहा

लगातार बारिश के बाद हवेली खड़गपुर-तारापुर मार्ग स्थित नगर क्षेत्र के कच्ची मोड़ स्थित डंगरी नदी में बनाया गया डायवर्जन एक बार फिर बह गया. इससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. हवेली खड़गपुर से तारापुर और तुलसीपुर के रास्ते टेटियाबंबर प्रखंड का भी संपर्क भंग हो गया. बीते माह ही बारिश में दो बार डंगरी का डायवर्जन नदी की उफान में बह गया था.

गंगा कई जगहों पर लाल निशान से ऊपर

दो दिनों से जारी भारी बारिश के बाद गंगा में भी भारी उफान है. नदी का जलस्तर बक्सर से कहलगांव तक तेजी से बढ़ रहा है. गंगा नदी का जलस्तर पटना के साथ-साथ भागलपुर और कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. नदी का जलस्तर इस समय भी तेजी से बढ़ रहा है. अगले 24 घंटे में नदी का जलस्तर बक्सर में भी खतरे के निशान से ऊपर जाने की आशंका है. इस समय गंगा यहां खतरे के निशान से महज एक फीट नीचे रह गयी है. गंगा पटना के गांधीघाट पर खतरे के निशान से 20 सेमी जबकि हाथीदह में एक सेमी ऊपर है. भागलपुर में जलस्तर लाल निशान से 10 सेमी और कहलगांव में 13 सेमी ऊपर है.

कोसी और पुनपुर भी लाल निशान पार

कोसी और पुनपुन का जलस्तर भी खतरे के निशान के पार हो गया. कोसी खगड़िया में जबकि पुनपुन पटना में खतरे के निशान से ऊपर है. कोसी अगले 24 से 48 घंटे में डुमरी और बलतारा के साथ ही कुरसेला में भी लाल निशान के पार हो जाएगी. इसके अलावा सुपौल और सहरसा में भी नदी खतरनाक तरीके से बढ़ रही है. यही नहीं गंडक, बूढ़ी
गंडक, कमला बलान, भूतही बलान, सोन, महानंदा, घाघरा नदियों का जलस्तर भी बिहार में कई स्थानों पर बढ़ रहा है. इनके जलस्तर में 10 से 48 सेमी वृद्धि की आशंका व्यक्त की गयी है.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *