ग्रेटर नोएडा की रहने वाली पूर्व आईपीएस की पत्नी कंवलजीत कौर ने एक ठेकेदार पर बुरी तरह से परेशान करने का आरोप लगाया है। वह उनसे दस लाख रुपए की जहां डिमांड कर रहा है। वहीं ग्रेटर नोएडा में मकान निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर 35 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। ठेकेदार से तंग परेशान पूर्व आईपीएस की पत्नी की कहीं सुनवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरबाजा खटखटाया है। अब ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश थाना बीटा टू पुलिस को दिए हैं। पुलिस ने मुकद़मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1.30 करोड का मकान निर्माण करने का हुआ एग्रीमेंट
पूर्व आईपीएस की पत्नी ने राजेश कुमार निवासी खानपुर दिल्ली और देवेंद्र सूद निवासी नोएडा सेक्टर-75 के साथ ग्रेटर नोएडा के पाई वन स्थित दिल्ली पुलिस हाउसिंग सोसाइटी में अपना प्लॉट बनवाने के लिए एक करोड़ तीस लाख रुपए में एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट में उच्च क्वालिटी का मैटेरियल लगवाने व मकान की गुड़वत्ता बनाए रखने की शर्त रखी गई थी। 6 मार्च 2024 को किए गए एग्रीमेंट में मकान टूटने से जो मलवा निकलेगा उसका धन देने की शर्त भी रखी गई थी। पूर्व आईपीएस की पत्नी से आरोपियों ने तय धनराशि से अधिक 35 लाख रुपए ले लिए। मगर न तो मकान का सही से निर्माण किया और न ही मकान में सरिया, मौरम, गिट्टी घटिया क्वालिटी की लगाई। साथ ही मकान की फिनिशिंग भी नहीं की।
आरोपी ने दी गाली और अवैध धन की कर रहे मांग
पूर्व आईपीएस की पत्नी ने आरोप लगाया कि जब राजेश से उन्होंने घटिया सामग्री से मकान निर्माण कराने से मना किया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच भी की। साथ ही आरोपी न तो 35 लाख रुपए वापस कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि आरोपी पीड़िता से दस लाख रुपए की अवैध डिमांड कर रहे हैं और पैसे न देने पर झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
आईपीएस पति की मौत पर मिली थी पीड़िता को नौकरी
करीब दस साल पहले बीमारी के चलते आईपीएस किशन सिंह की मौत हो गई थी। वह उस समय दिल्ली में आईपीएस अधिकारी थे। उनकी जगह पर पत्नी कंवलजीत कौर को नौकरी मिली थी। पत्नी भी अब रिटायर्ड हो चुकी हैं। रिटायर्ड होने के बाद वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपेक्स गोल्फ एवेन्यू में रहती हैं। उनका एक बेटा है, जो विदेश में नौकरी करता है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का बड़ा एक्शन, गोल्फकोर्स का निर्माण कर रही कंपनी पर गिरी गाज