निखिल कामथ की जीवनी | Nikhil Kamath Biography Hindi

Motivational Quotes Hindi मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Startups और Investment फिल्ड में आगमन
वर्ष 2014 में कामथ ब्रदर्स ने 50 करोड़ से Hedge Fund Rainmetter की शुरुआत की, लक्ष्य था Tech Statups को Boost करना. हर निवेश की महत्तम सीमा 1 मिलियन डॉलर तय की गई, यह साहस कुछ हद तक सफल हुआ जहाँ Quicko, Sencibull, SmallCase, Diago और Learn app ने सफलता हासिल की.
समय की धारा आगे बढ़ी, अब दोनों भाइयों ने एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी True Beacon शुरू की. यह कंपनी IAF (अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड) में निवेश पर ध्यान देती थी, इस कंपनी ने पहले वर्ष में करीब 2 मिलियन डॉलर का फंड मैनेज किया और उसपे 40% रिटर्न दिला कर तेहल्का मचा दिया.
वर्ष 2020 में Zerodha ने म्यूचल फंड आधारित AMC परवाने के लिए सरकार में आवेदन दिया था. इसी वर्ष निखिल कामथ भारत के यंगेस्ट बिलियनर बन गए, जब उन्होंने यह मुकाम पाया तो वे केवल 34 वर्ष के थे.
“निखिल कामथ : मेरे भाई के साथ मेरा रिश्ता दोस्ती वाला रहा है, शायद यही वजह है कि हमारी ट्यूनिग बनती है”
Zerodha ने किया Record तोड़ Business
वर्ष 2021 में Zerodha Trading Business में Boom करने लगा, कंपनी प्रति-दिन करीब 5 मिलियन ऑर्डर पंच करने लगी, जिनकी आर्थिक वैल्यू 1 बिलियन डॉलर पार कर जाती थी, यह आंकड़ा अविश्वसनीय था. अगर कुल देश के सौदों में भागीदारी की बात करें तो यह 15% से अधिक था, इस प्रमाण से आप देश के ट्रेडिंग फिल्ड में Zerodha का कद नाप सकते हैं.
बड़ी छोटी उम्र में Success पाने पर निखिल कामथ को कई प्रसिद्ध मैगेजीन और न्यूजपेपर अपने कवर पेज पर जगह दे चुके हैं और उनकी तारीफ में आयेदिन आर्टिकल्स भी प्रकाशित होते हैं.
Zerodha Founder से जुड़ा विवाद
13 जून 2021 के दिन उनपे Online Chess Game में चीटिंग का आरोप लगा था. यह इंवेन्ट “Covid 19 रिलीफ” के लिए विश्वनाथन आनंद द्वारा आयोजित किया गया था, जहाँ अजित सिंह, यजुर्वेन्द्र चहल और आमिर खान जैसे सितारे स्पर्धक बने थे, इनमें से निखिल कामथ ही एक अकेले थे जिन्होंने भारत के पूर्व Chess Master
“विश्वनाथन आनंद” को हराया, बाद में पता चला की उन्होंने कंप्यूटर की मदद से यह किया था, फिर उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिख कर अपनी उस हरकत के लिए माफी भी मांगी और कहा कि उन्होंने यह बस FUN के लिये किया था.
विचारधारा (Nikhil Kamath)
“चेस का खेल सिखाता है कि एक स्ट्रक्चर के भीतर कैसे काम करना चाहिए, लेकिन उस स्ट्रक्चर में भी क्रिएटिव हो कर उत्तम परिणाम प्राप्त कर सकते हैं”
घर से दूर जा कर रहने पर लोगों के बिहेवियर और अपनों की कीमत समझ आती है, जब आप का एजुकेशन और फाइनांशियल कंडीशन साधारण है तो रिलेटिव्स के असल रूप भी दिख जाते हैं.
जो सोचा था वो नहीं हुआ, उसे याद करते रहना बेकार है. स्कूल ड्रॉप आउट से ट्रू बेकन की सफलता तक के सफर में मैंने 2-3 चीजें अच्छे से करना सीखा है. जिस काम पर भरोसा है उसपे डेट रहो, 5 साल बाद क्या होगा, यह सोच कर परेशान होने से अच्छा है आज कुछ क्रिएटिव किया जाए.
निरर्थक आस्था पर भरोसा कर के बैठे ना रहे, सोच विचार कर के प्लान को एक्जिक्यूट (शुरूआत करना) करें.
निखिल कामथ से जुड़े Lesser Known Facts
जाती से गौड़ सारस्वत ब्राह्मण होने के बाद भी वे शराब, नॉनवेज और सिगारेट के आदि हैं.
बचपन में पिता की Banking Job के चलते खूब ट्रेवल करना पड़ता था, निखिल पढ़ना लिखना पसंद नहीं करते थे, लेकिन उन्हें Maths विषय बहुत आकर्षित करता था.
ट्रेडिशनल स्टोक ब्रोकिंग सिस्टम की नींव हिलाने वाले यह उद्यमी ऑनलाइन स्टोक ब्रोकिंग के बड़े प्लेयर माने जाते हैं, गौरतलब है कि Online Trading के Trend में आने से Users को Brokerage खर्च में Savings हुई है.
वर्ष 2023 में निखिल “द् गिविंग प्लेज फाउंडेशन” नामक चैरिटी संस्था के सदस्य बने, जिसे वर्ष 2010 में मशहूर इन्वेस्टर वॉरेन बफेट और बिल गेट्स द्वारा स्थापित किया गया. इसमें इन दोनों उद्यमी धुरंधरों ने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान दिया है, गौरतलब है कि भारत की तरफ से इस संस्था में कुल 4 लोग जुड़े हैं, नंदन नीलकणी, किरण मजूमदार शॉ, अज़ीम प्रेमजी और अब निखिल कामथ.
वर्ष 2024 (May) में एक पोडकॉस्ट के दौरान निखिल कामथ ने कहा, वे कभी बच्चा पैदा नहीं करेंगे, क्यों की पेरेंटिंग ड्यूटी व्यक्ति के जीवन का एक बड़ा हिस्सा ले लेती है.
प्रमुख उपलब्धियां और सम्मान
अपने भाई के साथ मिल कर वर्ष 2010 में भारत की सब से बड़ी ऑनलाइन स्टॉक-ब्रोकरेज फर्मों में से एक “Zerodha” की स्थापना की.
उन्होंने Digitally कम लागत में अधिक ट्रेडर्स की पहुँच Stock Market तक बढ़ाने की मुहिम में अहम योगदान दिया और बड़े ब्रोकरेज हाउस की मोनोपॉली तोड़ दी.
उन्होंने फंड मैनेजमेंट फर्म True Beacon और वेंचर फंड गृहास (Gruhas) की भी सह-स्थापना की है।
वर्ष 2016 में फोबर्स के 30 अंडर 30 युवा उद्यमीयों की लिस्ट में जगह बनाई.
स्टार्टअप टॉकी के अनुसार निखिल कामथ “IIFL वेल्थ हुरून इंडिया” (अंडर सेल्फ मेड रिच लिस्ट) 2022 सूचि में 40 वर्ष से कम उम्र के “अमीर लोगों की लिस्ट” में जगह बना चुके हैं.
वर्ष 2024 में फोबर्स अरबपतियों की लिस्ट में जगह बनाई.
25 वर्ष से कम उम्र के उद्यमियों को मदद देने के लिए WTfund की स्थापना की, वर्ष 2025 तक इससे 20 से अधिक कुशल उद्यमी लाभ ले चुके हैं.
समाज और मानवता के प्रति कर्तव्य की समझ
अपनी युवावस्था के बावजूद, निखिल दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने की कोशिश में कार्यरत रहते हैं, उन्होंने द् गिविंग प्लेज फाउंडेशन इसी लिये ज्वाइन किया है क्यूँ की वे इस संस्था के समतापूर्ण समाज बनाने के फाउंडेशन के मिशन से सहमत हैं। इसी लिए उन्होंने अपनी आधी से अधिक संपत्ति दान करने का संकल्प भी लिया और वे जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान करने की योजना में प्रवृत्त रहते हैं.
QNA (Nikhil Kamath Life Story)
Q – निखिल कामथ की Net-worth क्या है?
A – उनकी नेटवर्थ 28000 करोड़ रूपये से अधिक है.
Q – Zerodha शब्द का मतलब क्या है?
A – Zerodha शब्द का अर्थ “शून्य बाधा” होता है, जो “ज़ीरो” (शुन्य) और संस्कृत शब्द “रोधा” (बाधा) को मिलाकर बना है.
Q – हाल ही में निखिल कामथ अमेरिका के कौनसे बड़े उद्यमी के साथ पोडकॉस्ट में दिखे थे?
A – कुछ समय पूर्व उन्होंने Tesla Founder “एलन मस्क” के साथ पोडकॉस्ट किया था.
Q – निखिल कामथ किस लिये मशूहर है?
A – निखिल कामथ ज़ेरोधा (Zerodha) कंपनी के सह-संस्थापक और एक सक्सेसफुल भारतीय उद्यमी है, वे प्रवीण निवेशक भी है, उन्हें भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टॉक-ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म में से एक की स्थापना के लिए जाना जाता है.
Q – निखिल कामथ का एज्युकेशन क्या है?
A – वे High School Drop out है.
Q – उद्यमी निखिल कामथ का Business क्या है?
A – वे इन्वेस्टर, ट्रेडर और Entrepreneur है.
Q – निखिल कामथ ने कब और किससे विवाह किया था?
A – उन्होंने अमांडा पूर्वनकार से 18 अप्रैल 2019 के दिन शादी की थी, लेकिन इनका लग्नविच्छेद हो चूका है.
Q – Zerodha Co-founder निखिल के Tattos की जानकारी बताएं?
A – उन्होंने अपनी दाईं बाह पर “BE HERE NOW” गुदवाया है. जब की बाएं हाथ की कलाई पर “Shalom” लिखवाया है, यह English और Hebrew भाषा में है.
Q – निखिल कामथ का Home town कौनसा है?
A – वे Shimoga, Karnataka से आते हैं.
Q – निखिल कामथ का पेट-नेम क्या है?
A – उन्हें प्यार से लोग NiK कहते हैं.
Q – निखिल कामथ का रिलेशन स्टेटस क्या है?
A – वे डिवोर्सी है और मानुषी छिल्लर (पूर्व मिस वर्ल्ड) को डेट कर रहे थे (2021-2023). इसके अलावा उनका नाम रेहा चक्रवर्ती (ऐक्ट्रेस) से भी जुड़ चुका है.
Read Also :
Did you like निखिल कामथ की जीवनी | Nikhil Kamath Biography Hindi दर्शाता यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks
Motivational Quotes Hindi मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Source link

