Close

दिल्ली कैपिटल्स ने IND vs ENG के सारे विवादों को किया खत्म, Friendship Day पर देखें AI का कमाल

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Happy Friendship Day: अगस्त महीने का पहला रविवार मित्रता की तारीख. 3 अगस्त 2025, दिन है अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे का और भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज (IND vs ENG) का संभवतः आखिरी दिन. इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं. खिलाड़ियों के बीच खूब तनातनी चली. इसकी शुरुआत सिराज की आंखों से हुई, जब विकेट के लिए उन्होंने छींटाकशी की. भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी इससे पीछे नहीं हटे, जब तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने जैक क्रॉली को थोड़ा हिम्मत दिखाने के लिए इशारे किए. इसके बाद तो जैसे विवादों की बाढ़ आ गई. जडेजा और कार्से भिड़े, तो बेन स्टोक्स और केएल राहुल के बीच हल्की-फुल्की आंखों से ही हंसी मजाक चला.

बड़े विवादों पर फोकस करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीरीज के दौरान हुए विवादों पर दोस्ती का मुलम्मा चढ़ाया. उन्होंने इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सहारा लिया और सभी लड़ाइयों को दोस्ती में तब्दील कर दिया. फिर चाहे डकेट और आकाश दीप के बीच हुए रस्साकशी हो या फिर शुभमन को आउट करने के बाद बेन स्टोक्स के एग्रेशन को गले लगाने में बदलना हो और या फिर प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच हुए मामले को प्रेम बदलना हो. आप भी फ्रेंडशिप डे पर देखें तकनीक और दिल्ली कैपिटल्स के दिमाग का कमाल.

भारत इंग्लैंड सीरीज की बात करें, तो ओवल में चल रहे आखिरी टेस्ट अब चौथे दिन में पहुंच चुका है. भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बोर्ड पर टांग दिए. 23 रन से पिछड़ रही टीम इंडिया ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक और आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की फिफ्टी की बदौलत 396 रन बना दिए. मैच के तीसरे ही दिन इंग्लैंड ने 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट खोकर 50 रन बनाए. चौथे दिन के खेल में ताजा समाचार तक इंग्लैंड ने डकेट का विकेट भी गंवा दिया. फिलहाल इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं.

भारत इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हारने के बाद, दूसरे टेस्ट में भारत ने वापसी करते हुए 336 रन से जीत हासिल की. लॉर्ड्स में एक बार फिर भारत को हार का सामना करना पड़ा, जब 22 रन से नजदीकी मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि चौथे टेस्ट में केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की पारी की बदौलत भारत ने मैनचेस्टर मे हुआ मैच ड्रॉ करवा लिया. अब भारत पांचवें टेस्ट मैच में जीत की उम्मीदें लगाए हुए है, ताकि सीरीज बराबरी पर समाप्त की जा सके.

ये भी पढ़ें:-

बच्चे के जन्म के तुरंत बाद लौटा और हर क्षण टेस्ट सीरीज के बारे में सोचा, इस खिलाड़ी के जज्बे को सलाम

WCL: पीसीबी ने अफरीदी और हफीज पर लगाया बैन, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Watch: ‘… पूरा फायदा उठाना’, आकाश दीप के काम आई कप्तान गिल की यह सलाह

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *