इस तीज ट्राई करें AI से बने डिजाइन, होगा ऐसा जलवा कि सासू मां भी बोलेंगी ‘वाह बहू’

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Hartalika Teej Mehndi Design: हरतालिका तीज का त्योहार औरतों के लिए बड़ा खास होता है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. इन्हीं श्रृंगार का एक हिस्सा मेहंदी लगाने को भी माना जाता है. हाथों पर सजी खूबसूरत मेहंदी न सिर्फ लुक को ट्रेडिशनल बनाती है, बल्कि आपकी पर्सनालिटी को और भी आकर्षक बना देती है.

अगर इस तीज पर आप बाकी सबसे हटकर और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो हाथों में कुछ ट्रेंडिंग और खास मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ लेटेस्ट और बेस्ट AI से बने मेहंदी डिजाइन्स, जो आपके तीज के लुक को बना देंगे सबसे यूनिक और स्पेशल. आइए एक नजर डालते हैं इन डिजाइन्स पर…

पहली डिजाइन 

अगर आप चाहती हैं कि तीज पर हाथों में कुछ अलग और खास मेहंदी लगे, तो आप फुल हैंड डिजाइन ट्राई कर सकती है. इसमें हथेली पर मोर और कमल के फूल की आकृति बनाई जाती है. ऐसी डिजाइन आपके हाथों को और भी खूबसूरत बना देगी.

Hartalika Teej Mehndi Design 1 1
पहली डिजाइन/ai

दूसरी डिजाइन

हरतालिका तीज के लिए आप मेहंदी के इस बैक हैंड डिजाइन से भी आइडिया ले सकती हैं. इसमें फूल और जाली का डिजाइन डाला गया है. जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है. भरे हाथ मेहंदी का ये डिजाइन देखने में सिंपल और क्लासी लग रहा है.

Hartalika Teej Mehndi Design 2 1
दूसरी डिजाइन/ai

तीसरी डिजाइन

शादी के बाद अगर यह आपकी पहली हरतालिका तीज है, तो आप ये दोनों डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. नई नवेली दुल्हन के लिए इस तरह का मेहंदी डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा. इसमें कमल के फूल और पत्तियों का डिजाइन भी बनाया गया है.

Hartalika Teej Mehndi Design 3
तीसरी डिजाइन/ai

चौथी डिजाइन

अपने हाथों पर दूल्हा-दुल्हन वाली मेहंदी रचानी है तो ये एक बेहतर डिजाइन है. इस तरह की डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगती है.

Hartalika Teej Mehndi Design- 4
चौथी डिजाइन/ai

पांचवी डिजाइन

मोर मेहंदी का ये डिजाइन देखने में काफी सुंदर लग रहा है. साथ ही इसमें फूल बनाकर डिजाइन को कंप्लीट किया गया है. आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं.

Hartalika Teej Mehndi Design- 5
पांचवी डिजाइन/ai

छठी डिजाइन

अगर आप एक वर्किंग वूमेन है और मेहंदी लगाने का ज्यादा समय आपके पास नहीं है तो आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इसमें बस पत्तियों के और छोटे फूल के डिजाइन हैं. इस डिजाइन को लगाने में बस आपको 10 मिनट ही लगेंगे.

Hartalika Teej Mehndi Design- 6
छठी डिजाइन/ai

सातवीं डिजाइन

इस तीज अगर आप बैक हैंड मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ये डिजाइन भी ट्राई कर सकती है. इसमें बूटिक, जाली और फूलों का कॉम्बिनेशन है जो देखने में काफी अच्छा लगता है.

Hartalika Teej Mehndi Design- 7
सातवीं डिजाइन/ai

आठवीं डिजाइन

इस तीज अपने हाथों पर सेमी ब्राइडल डिजाइन (semi bridal design) भी ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइन हर मौके पर काफी आकर्षक लगते हैं.

Hartalika Teej Mehndi Design- 8
आठवीं डिजाइन/ai

नौवीं डिजाइन

शादी के बाद अगर यह आपकी पहली हरतालिका तीज है, तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. नई नवेली दुल्हन के लिए इस तरह का फूल हैंड मेहंदी डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा. इसमें हाथों के बीच में और उंगलियों पर काफी लुभावने डिजाइन बने हुए.

Hartalika Teej Mehndi Design- 9
नौवीं डिजाइन/ai

दसवीं डिजाइन

हरतालिका तीज के लिए आप मेहंदी के इस डिजाइन से भी आइडिया ले सकती हैं. यह एक ग्लिटर मेहंदी डिजाइन है जो काफी ट्रेंडिंग है.

Hartalika Teej Mehndi Design- 10
दसवीं डिजाइन/ai

यह भी देखें: Hartalika Teej पर बाजार जाने का नहीं बचा टाइम? हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 5 AI Mehndi Designs

यह भी देखें: Hartalika Teej Mehndi Design: हरतालिका तीज पर हाथों की रौनक बढ़ाएंगी ये खास AI मेहंदी डिजाइन्स

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *