Close

अचानक टीचर बन गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। वाराणसी के प्रसिद्ध कॉलेज में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक टीचर (अध्यापक) बन गए। टीचर की भूमिका में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छात्र भी कोई सामान्य छात्र तथा छात्राएं नहीं थे। उत्तर प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, विधायक तथा उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारी इस दौरान छात्र की भूमिका में नजर आएं। नेता तथा अफसर से अचानक छात्र बने मंत्री, विधायक तथा अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने ज्ञान का पाठ पढ़ाया।

अनोखे अंदाज में टीचर बने हुए नजर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन वसंत महिला महाविद्यालय में कुछ देर के लिए अलग ही रंग में दिखे। यहां वे कुछ पलों के लिए टीचर की भूमिका में नजर आए और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी व पार्टी नेता विद्यार्थियों की तरह उनकी कक्षा में शामिल हुए। गंगा के तट पर और प्रकृति की गोद में बसे इस महाविद्यालय के प्रांगण में बिरसा मुंडा पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे योगी ने न सिर्फ प्रकृति की सुंदरता को निहारा, बल्कि महाविद्यालय की ओपन क्लास व्यवस्था को देखकर गुरुकुल की याद ताजा कर दी।

 

उन्होंने कहा कि आज के दौर में, जब कंक्रीट के जंगल उग रहे हैं, यह परिसर प्रकृति के साथ तालमेल और गुरुकुल की परंपरा का जीवंत उदाहरण है। मुख्यमंत्री का उत्साह उस वक्त और बढ़ गया जब उन्होंने ओपन क्लास में शिक्षक की कुर्सी संभाली। उनके साथ मंत्रियों और नेताओं ने विद्यार्थियों की तरह उत्साह से हिस्सा लिया और महाविद्यालय की प्रिंसिपल भी इस अनूठे पाठशाला सत्र में छात्र की भूमिका में नजर आईं। यह नजारा सभी के लिए रोचक और प्रेरणादायक रहा। योगी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परिसर में पारिजात का पौधा रोपा। महाविद्यालय की ओर से उन्हें तुलसी का पौधा भेंट किया गया।

Source link

Home-FIND SUPER DEALS A SHOPPING HUB

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *