Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कुछ समय से खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट मेकर्स लेकर आ रहे हैं. लीप के बाद अरमान और अभीरा अलग हो गए थे, लेकिन अब दोनों मिल गए है. अभीरा ने अरमान को माफ कर दिया है. मायरा ने अभीरा को अपनी मां मान लिया है, लेकिन अभी भी अरमान और अभीरा के बीच दूरी है. अभीरा, अंशुमन से शादी करने वाली होती है, तभी एक बड़ा टर्न आता है. अंशुमन की मौत हो जाती है. अंशुमन का किरदार एक्टर राहुल शर्मा निभा रहे हैं. हालांकि फैंस अंशुमन की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रहे. अब इसपर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अंशुमन ने इस वजह से फैंस को कहा शुक्रिया
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अंशुमन का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था. ऐसे में मेकर्स ने अचानक से उसका ट्रैक खत्म कर दिया, जो फैंस को पसंद नहीं आया. राहुल शर्मा ने बताया कि दर्शकों से उन्हें अपने किरदार के लिए बहुत सारा प्यार मिल रहा. उन्होंने IWMBuzz संग बातचीत में कहा जब से अंशुमन के किरदार के बाहर जाने की खबर आई, उनके पास खूब सारे मैसेज फैंस के आए. आगे उन्होंने कहा, थैंक्यू अंशुमन को इतना प्यार देने के लिए और इस किरदार को यादगार बनाने के लिए. ये रोल मेरे साथ हमेशा रहेगा और मुझे यकीन है कि आप सभी के साथ भी, बहुत लंबे समय तक रहेंगे.
राहुल शर्मा ने कहा- आपका अंशुमान के लिए लगाव…
इंडिया फोरम से बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा, आपका अंशुमान के लिए लगाव मुझे सच में शब्दों से परे भावुक कर गया है. मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने उसे इतनी गर्मजोशी और सच्चाई से अपनाया. मुझे पता है कि आपमें से कई लोगों के लिए उसका जाना स्वीकार करना आसान नहीं रहा और सच कहूं तो मेरे लिए भी ये आसान नहीं था. अंशुमान सिर्फ एक किरदार नहीं था, बल्कि मेरी यात्रा का अहम हिस्सा था. वह मेरे दिल के बहुत करीब रहा, जिसने मुझे भावनाओं और कहानियों की कई परतें जीने का मौका दिया. उसे अलविदा कहना थोड़ा कड़वा-मीठा रहा, लेकिन इसे खास बनाता है आपका उससे गहरा जुड़ाव.
यह भी पढ़ें– War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, कमाई 300 करोड़ के पार, असली आंकड़े कर देंगे शॉक
HINDI
Source link