UP News: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले में छांगुर पर कार्रवाई की सिलसिल जारी है। एक ओर जहां पुलिस छांगुर से जुड़े सभी नेटवर्क को ध्वस्त कर रही है। वहीं दूसरी ओर छांगुर रिश्तेदारों पर भी पुलिस की गाज गिर रही है। अब पुलिस ने छांगुर के भतीजे को अवैध धर्मांतरण में शामिल होने की बात कही है। इस मामले में छांगुर के भतीजे पर कार्रवाई की गई है। शनिवार को पुलिस ने छांगुर के भतीजे के घर को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया है। चूंकि बताया जा रहा है कि यही आरोपी है, जो छांगुर के अवैध धर्मांतरण मामले में मुख्य भूमिका निभा रहा था।
बुलडोजर चलाकर मकान को किया जमींदोज
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला अंतर्गत मधपुर गांव में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के भतीजे सबरोज के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर मकान को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया है। बताया जा रहा है की जेल में बंद सबरोज का घर सरकारी जमीन नवीन प्रति पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था। इसलिए यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले छांगुर की आलीशान कोठी पर भी प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है। सबरोज का मकान छांगुर की कोठी से करीब एक किलोमीटर दूर रेहरा माफी गांव में बना था। सबरोज को एटीएस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। बुलडोजर कार्रवाई शुरू होने से पहले भारी पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था देखी कुछ देर बाद उप जिलाधिकारी उतरौला सतपाल प्रजापति भी मौके पर पहुंचे फिर तहसील की टीम दो बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में सबरोज के मकान को जमींदोज कर दिया।
अवैध कब्जा कर बनाया गया था घर
इस संबंध में प्रशासन ने कहा कि सबरोज को तीन बार नोटिस दिया गया था। आखिरी बार नोटिस 18 जुलाई को दिया गया था। प्रशासन का कहना है कि यह आवास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था। आवास करीब 300 स्क्वायर फीट में बना हुआ था जिसमें एक किचन एक कमरा व एक बरामदा बना था। सबरोज के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे बड़ा बेटा 10 साल व छोटा बेटा 6 साल का है। मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा की कार्रवाई नियम के तहत की गई है। छांगुर गैंग के साथ और लोगों की अगर सहभागिता पाई जाती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।