Tunnel: Telangana में निर्माणाधीन SLBC सुरंग में हादसा, राज्य सरकार के मंत्री के मुताबिक़ किसी के बचने की संभावना नहीं

तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल परियोजना के तहत बन रही सुरंग

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन, तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल परियोजना के तहत बन रही है सुरंग

  • Creator, अमरेंद्र यारलगड्डा
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (एसएलबीसी) सुरंग में हादसे के बाद तेलंगाना सरकार के एक मंत्री ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, “हादसे में किसी के भी जीवित बचने की संभावना नहीं है. सेना के जवान, एनडीआरएफ़ कर्मी और राज्य सरकार के अधिकारी रविवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने हालात का आकलन कर पाया कि सुरंग में फंसे किसी भी मज़दूर के ज़िंदा रहने की संभावना नहीं है. ये बहुत दुखद है.”

रविवार तड़के सुबह तीन बजे फंसे हुए मज़दूरों को रेस्क्यू करने का अभियान शुरू किया गया.

शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सुरंग में बड़ा हादसा हुआ जिसमें आठ लोग सुरंग के भीतर फंस गए.

एसएलबीसी सुरंग का काम नागरकुरनूल ज़िले के अमराबाद मंडल के डोमलपेंटा गांव के पास चल रहा है. ये जगह श्रीशैलम प्रोजेक्ट के नज़दीक है.

Supply hyperlink

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.