Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Tejashwi Yadav FIR: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ सकती है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत गढ़चिरौली के बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने दर्ज कराई है. आज तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कटिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उनके खिलाफ दर्ज FIR पर प्रतिक्रिया दी है.
तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने कहा, “एफआईआर से कौन डरता है? जुमला बोलना भी गुनाह हो गया है… उन्हें सच से डर लगता है… हमें किसी एफआईआर से डर नहीं लगता और हम सच बोलते हैं…”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तेजस्वी यादव ने 22 अगस्त को पीएम मोदी के गया दौरे से पहले एक कार्टून पोस्ट किया था. इसमें प्रधानमंत्री को दुकानदार के रूप में दिखाया गया था और दुकान पर “बयानबाजी की मशहूर दुकान” लिखा था. पोस्ट में उन्होंने पीएम से बिहार में एनडीए के 20 साल और उनके खुद के 11 साल के शासन का हिसाब मांगा था. मामले में पुलिस ने धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352 और 353(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इसके साथ ही यूपी के शाहजहांपुर में भी बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिल्पी गुप्ता का कहना है कि पीएम पर तेजस्वी यादव की अभद्र टिप्पणी से देशभर में आक्रोश है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
ALSO READ: Voter Adhikar Yatra के बीच गाड़ी से उतरकर खेतों में पहुंचे राहुल गांधी, मखाना किसानों से की मुलाकात, देखें VIDEO
The post Tejashwi Yadav FIR: तेजस्वी यादव ने FIR मुद्दे पर दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- जुमला बोलना भी गुनाह… appeared first on Prabhat Khabar.
HINDI
Source link