Pm Modi Uk Visit Indian Immigrants Showed Enthusiasm And Warm Welcome See Picture News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Daily News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी अपने दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को ब्रिटेन पहुंच गए है। पीएम मोदी के ब्रिटेन पहुंचने के साथ ही भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस दौरे से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। देखा जाए तो प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल भारतीय समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के लिए कूटनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। कारण है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने है। इतना ही नहीं इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी किंग चार्ल्स तृतीय और अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। 




Trending Videos

2 of 8

पीएम मोदी का ब्रिटेन दौरा
– फोटो : ANI


पीएम मोदी ब्रिटेन दौरे पर क्या बोले भारतीय प्रवासी

पीएम मोदी की ब्रिटेन दौरे को लेकर लंदन में रहने वाली प्रवासी सदस्य गायत्री लोकहांडे ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री से मिलने की बहुत खुशी है। मैंने उनसे पहले ओडिशा में प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में मुलाकात की थी। यह मेरा दूसरा मौका है। उन्होंने कहा कि मैं भारत को जानिए’क्विज़ की विजेता हूं। हम पीएम की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ होने वाले व्यापार समझौते का इंतजार कर रहे हैं।


3 of 8

डांस ग्रुप की सदस्य मधुस्मिता बोरगोहेन और चीनू किशोर
– फोटो : ANI


लंदन में पीएम मोदी के स्वागत में गूंजेगी असम की बिहू धुन, डांस ग्रुप देगा पारंपरिक प्रस्तुति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। लंदन में एक डांस ग्रुप असम का पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत करेगा, जो पीएम मोदी के स्वागत का हिस्सा होगा। इस प्रस्तुति को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह और गर्व देखा जा रहा है। इस डांस ग्रुप की सदस्य मधुस्मिता बोरगोहेन ने कहा कि मैं असम से हूं और पिछले 12 वर्षों से यूके में रह रही हूं। आज पीएम मोदी को सामने से देखने का मौका मिल रहा है, इससे ज्यादा खुशी मैं बयां नहीं कर सकती। आज हम बिहू नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

वहीं इसी डांस ग्रुप की एक और सदस्य चीनू किशोर ने कहा कि मैं भी असम से हूं और पिछले 22 वर्षों से यूके में रह रही हूं। आज पीएम मोदी से आमने-सामने मिलने और असम का बिहू डांस करने का मौका मिल रहा है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। यह सांस्कृतिक प्रस्तुति भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा आयोजित एक विशेष स्वागत समारोह का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पीएम मोदी का सम्मान करना और वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित करना है।


4 of 8

ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी
– फोटो : एक्स@narendramodi


ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह देखकर बोले पीएम मोदी  

ब्रिटेन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के बात कहा कि वहां भारतीय समुदाय ने उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि भारतीय लोगों का भारत के विकास के प्रति प्यार और उत्साह देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई। यह लगाव और समर्थन बहुत ही प्रेरणादायक है।

 


5 of 8

पीएम मोदी का ब्रिटेन दौरा
– फोटो : ANI


ब्रिटेन में पली-बढ़ी युवती अनघा ने साझा की अपनी भावना

ब्रिटेन में जन्मी और पली-बढ़ी युवती अनघा ने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपने परिवार की भावना साझा की। उन्होंने कहा कि मैं यूके में पैदा हुई और बड़ी हुई हूं, मेरे माता-पिता महाराष्ट्र से हैं। मैंने दादा-दादी और परिवार से पीएम मोदी के बारे में बहुत सकारात्मक बातें सुनी हैं। मैं उन्हें देखकर बहुत उत्साहित हूं। भारत आज दुनिया के सामने अग्रणी है। पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से देखने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता।”

रामचंद्र ने पीएम मोदी को बताया क्रांतिकारी व्यक्ति

वहीं रामचंद्र शास्त्री ने अपने परिवार के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम पूरे परिवार के साथ आए हैं। पीएम मोदी एक क्रांतिकारी व्यक्ति हैं। वे सिर्फ भारत के विकास की ही बात नहीं करते, बल्कि पूरी दुनिया के कल्याण की सोचते हैं। वे वेद, पुराण, उपनिषद जैसी पवित्र ग्रंथों को समझते हैं और सभी लोगों के भले की बात करते हैं। मुझे उन्हें फिर से मिलने का मौका पाकर खुशी हुई।


News for Views-Find super Deals -Grab the Best Deal

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *