PCB सेंट्रल कांट्रैक्ट्स घोषित: 12 नए खिलाड़ी हुए शामिल, बाबर-रिजवान हुए डिमोट, टेस्ट कैप्टन को सबसे नीचे ढकेला

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

PCB announced Central Contracts 12 New Players inducted: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को 30 पुरुष क्रिकेटरों के लिए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान किया. इस बार किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी A में शामिल नहीं किया गया है. PCB के अनुसार, पिछले वर्षों से अलग इस बार किसी खिलाड़ी को कैटेगरी A में जगह नहीं मिली. इसके बजाय 10-10 खिलाड़ियों को कैटेगरी B, C और D में रखा गया है. पिछले साल की 27 खिलाड़ियों की सूची की तुलना में इस बार संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गई है, जिनमें 12 नए नाम पहली बार शामिल हुए हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट्स 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक लागू रहेंगे. 

नए शामिल खिलाड़ी

इस बार पाकिस्तान ने सेंट्रल कांट्रैक्ट में 12 नए खिलाड़ियों को एंट्री दी है. इसमें अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम शामिल हैं. वहीं पिछले साल के एकमात्र सेंट्रल ए कांट्रैक्ट वाले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी डिमोट करते हुए कैटेगरी बी में डाल दिया है. 

प्रमोशन पाने वाले खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को रिवॉर्ड भी दिया है. पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर 5 खिलाड़ियों को कैटेगरी C से प्रमोट कर कैटेगरी B में शामिल किया गया है. इनमें अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा और शादाब खान का नाम सामने आया है.

अपनी पोजीशन बनाए रखने वाले खिलाड़ी

वहीं 9 खिलाड़ियों ने को पीसीबी ने उनकी जगह पर बरकरार रखा है. अब्दुल्ला शफीक (कैटेगरी C), खुर्रम शाहज़ाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर (कैटेगरी D), नोमान अली, साजिद खान और सऊद शकील (कैटेगरी C) और शाहीन शाह अफरीदी (कैटेगरी B) अपनी पोजीशन बचाने में कामयाब रहे हैं. 

बाहर हुए खिलाड़ी

इस बार 8 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर कर दिया गया है. इनमें आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कमरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान शामिल हैं. ये सभी पिछले साल कैटेगरी D में थे.

सबसे नीचे ढकेले गए टेस्ट कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने टेस्ट कप्तान शान मसूद को तो और भी नीचे ढकेल दिया है. मसूद को कैटेगरी D में डिमोट कर दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट में यह स्थिति बेहद हैरान करने वाली है कि टेस्ट कप्तान शान मसूद को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स में सबसे निचली श्रेणी में रखा गया है. टीम ने इस साल जनवरी में वेस्टइंडीज से सीरीज 1-1 से ड्रॉ की थी, जबकि इससे पहले इंग्लैंड पर 2-1 की जीत और दक्षिण अफ्रीका से 0-2 की हार मिली थी.

मसूद की कप्तानी में अब तक 12 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें पाकिस्तान केवल तीन बार जीत सका और नौ बार हार झेलनी पड़ी, यानी उनकी सफलता दर महज 25 प्रतिशत रही है. ऐसे में उनकी कप्तानी छिनने की चर्चाएं तेज हैं. पाकिस्तान का अगला टेस्ट सीरीज अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका से है, जहां संभव है कि इस बदलाव का ऐलान हो. फिलहाल, यह स्थिति बेहद असामान्य है कि किसी टेस्ट कप्तान को कॉन्ट्रैक्ट्स की सबसे निचली श्रेणी में रखा जाए.

2025-26 के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल खिलाड़ियों की सूची

कैटेगरी B: अबरार अहमद, बाबर आज़म, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिज़वान, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी.

कैटेगरी C: अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज़, मोहम्मद हरीस, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबज़ादा फ़रहान, साजिद खान और सऊद शकील.

कैटेगरी D: अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शाहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफियान मकीम.

ये भी पढ़ें:-

बाबर और रिजवान की भारी बेइज्जती, PCB ने सबके सामने कर दिया डिमोट, सेंट्रल कांट्रैक्ट में किया भारी बदलाव

एशिया कप से पहले मैदान पर उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली, जमकर बहा रहे पसीना, जानें क्या है खास प्लान?

ट्रॉफी के लिए मैक्ग्रा ने भैंसे और हाथी को गोली मारी, ब्रेट ली भी नहीं रहे पीछे, 7 साल बाद खुला मामला तो…

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *