Close

Pant tearing Holi at rjd chief Tej Pratap Yadav’s place of abode | तेजप्रताप की पुलिसकर्मी को धमकी-ठुमका लगाओ वरना सस्पेंड हो जाओगे: पत्रकार की पैंट फड़वाई, CM हाउस के बाहर बोले- पलटू चाचा हैप्पी होली, VIDEO – Patna Information

Visit My Amazon Store

बिहार में होली की धूम है। सियासी गलियारे में नेता अपने-अपने स्टाइल में होली खेल रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज अलग अंदाज में होली खेलते दिखे।

.

होली के रंग में रंगे तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट पहले स्कूटी से सीएम आवास के बाहर पहुंचे और कहा- ‘ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!’

इससे पहले अपने सरकारी आवास पर उन्होंने बिहार पुलिस के एक जवान से ठुमके भी लगवाए। मजबूरी में उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने ठुमके भी लगाए। पुलिसकर्मी वर्दी में थे। तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा- ‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।’

तेज प्रताप के आवास पर पैंट फाड़ होली भी खेली गई। समर्थकों और कार्यकर्ताओं का उन्होंने कुर्ता फाड़ दिया। उसके बाद गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान तेज प्रताप माइक से अनाउंसमेंट करते दिखे।

QuoteImage

लोग होली में फटे हुए कुर्ते को फेंक देते हैं। उसको फेंकिए नहीं, बल्कि यादगार के तौर पर हमेशा के लिए रखिए…बुरा न मानो होली है।

QuoteImage

होली के अवसर पर तेज प्रताप अपने समर्थकों के साथ स्कूटी पर सवार होकर सड़कों पर घूमते नजर आए।

होली के अवसर पर तेज प्रताप अपने समर्थकों के साथ स्कूटी पर सवार होकर सड़कों पर घूमते नजर आए।

समर्थकों से फड़वा दी पैंट

लालू प्रसाद की होली-विरासत अब तेज प्रताप यादव ही संभाल रहे हैं। पहले लालू यादव के आवास पर कुर्ता फाड़ होली मनाई जाती थी। शनिवार को तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर सुबह से ही होली का माहौल रहा।

होली खेल ही रहे थे कि एक सीनियर फोटोग्राफर ने सबके सामने होली के माहौल में मजाक में जोर-जोर से कह दिया कि आपका पर्सनल फोटो मेरे पास है। कहें दो दिखा दें।

फिर क्या था तेज प्रताप ने चैलेंज कर दिया और कहा कि है तो दिखाइए ​। इसके पहले फोटोग्राफर का कुर्ता फाड़ा जा चुका था। फोटोग्राफर तेज प्रताप की तस्वीर मोबाइल में खोजने लगे। तभी जनशक्ति परिषद के प्रशांत मंच पर आए और तेज प्रताप यादव के पैर पर अबीर डालकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान तेज प्रताप ने उनके कान में कुछ कहा।

तीन तस्वीरों से समझिए पूरा मामला

तेजप्रताप यादव मंच पर होली गीत गा रहे थे।

तेजप्रताप यादव मंच पर होली गीत गा रहे थे।

तेज प्रताप के समर्थक फोटोग्राफर की पैंट फाड़ते हुए

तेज प्रताप के समर्थक फोटोग्राफर की पैंट फाड़ते हुए

कुछ ही क्षण बीते होंगे कि प्रशांत और अन्य समर्थकों ने मिलकर फोटोग्राफर का फूल पैंट फाड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान तेज प्रताप गीत गाते रहे, ‘बाबा हरिहर नाथ, बाबा हरिहरनाथ, सोनपुर में खेले होली…फाड़ो…फाड़ो। तेज प्रताप के समर्थक फोटोग्राफर का पैंट फाड़ने लगे और मंच पर बैठ तेज प्रताप यह कहते रहे कि सब रिकॉर्ड करो।

बुरा न मानो होली है

कार्यक्रम में मौजूद ज्यादातर पत्रकारों का कुर्ता, तेज प्रताप ने खुद से नहीं फाड़ा बल्कि अपने समर्थकों से फड़वाया। बीच-बीच में तेज प्रताप यादव को पलटू चाचा भी याद आते रहे। समर्थकों और पत्रकारों से मजाक करते दिखे। कभी पिचकारी तो कभी अबीर से होली खेलते रहे। वे कुर्ता फाड़ते रहे, सरकारी आवास पर उनकी आवाज गूंजती रही…बुरा ना मानो होली है !

पुलिसकर्मी से तेज प्रताप के ठुमके लगवाने पर जानिए किसने क्या कहा…

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा,

QuoteImage

तेज प्रताप यादव के पास किसी को सस्पेंड करने की शक्ति और अधिकार नहीं है। यह जंगलराज नहीं है, यह नीतीश कुमार की सरकार है, सुशासन है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। RJD के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं, इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं।

QuoteImage

शहजाद पूनावाला ने कहा,

QuoteImage

जैसे पिता वैसे पुत्र। पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार की सत्ता थी, बिहार को जंगलराज बनाए रखा था। उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया। अब वह सत्ता से बाहर हैं लेकिन उनका DNA वही है, वह जंगलराज वापस लाना चाहते हैं। तेज प्रताप यादव ने वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का जो अपमान किया है, उससे पता चलता है कि जंगल राज उनकी मानसिकता, DNA में है।

QuoteImage

बीजेपी प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने X पर लिखा,

QuoteImage

आश्चर्य मत कीजिए देख के, जस पिता तस पुत्र, पुलिस इनके पिताजी की जागीर हैं, बात नहीं मानेगा तो सस्पेंड, ये ट्रेलर हैं जंगल राज का, सिपाही वर्दी में नाच रहा @BiharpoliceHq रूल बुक में इजाजत है इसकी ?? सरकारी मुलाजिम की हरकतों की जवाबदेही सरकार की है, वर्दी का अपमान बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

QuoteImage

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा,

QuoteImage

होली के मौके पर तेज प्रताप यादव का यह व्यवहार राजद की संस्कृति को दर्शाता है। जब उनके माता-पिता का कुशासन बिहार में हुआ करता था, तब सुरक्षाकर्मियों से इसी तरह का काम करवाते थे।

QuoteImage

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा,

QuoteImage

तेज प्रताप यादव या फिर तेजस्वी यादव या फिर उन्हीं के तमाम नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि बिहार अब जंगल राज्य से बाहर निकल चुका है। बिहार बदल चुका है। बदलते बिहार की तस्वीर में ऐसे किसी भी हरकतों की कोई भी जगह नहीं है।

QuoteImage

———————-

होली से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

होली पर डिप्टी CM ने बजाया ढोल:गदा लेकर रथ पर निकले BJP विधायक; बक्सर-आरा में उड़ा गुलाल, कटिहार में कुर्ता फाड़ होली

बिहार में आज यानी 15 मार्च को होली मनाई जा रही है। बक्सर, आरा और पटना में फोग और भोजपुरी गीतों पर जमकर होली खेली जा रही है। कटिहार में कुर्ता फाड़ होली खेली गई।इधर, लालू यादव ने तेजस्वी को होली पर गुलाल लगाया। बेटे ने पैर छुए तो पिता ने आशीर्वाद दिया। तेजस्वी ने इसकी रील भी शेयर की है। पूरी खबर पढ़िए



Supply hyperlink

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.