Noida News: नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शादी तय होने के बाद मृतका से यह कहते हुए शादी तोड़ दी कि उसका चाल-चलन सही नहीं है। जिससे क्षुब्ध होकर मृतका ने हिंडन नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। करीब दस दिन बाद युवती का शव ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित हिंडन नदी में उतराता हुआ मिला। जिसके बाद युवती की पहिचान नोएडा पुलिस ने की। अब नोएडा पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी तय होने के बाद चरित्र पर उठाई थी उंगली
नोएडा पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि मूलरूप से औरैया के रहने वाला एक शख्स परिवार के साथ तिगरी गोल चक्कर के पास रहता था। उसने अपनी बेटी की शादी शिवम पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम मांगलौर, थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर वर्तमान पता तिगरी चिपियाना खुर्द, थाना बिसरख से तय कर दी थी। चूंकि सह आरोपी राहुल कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम व थाना फफूँद, औरेया वर्तमान पता 25 फुटा रोड, थाना सेक्टर-63 उसका दोस्त था, साथ ही वह लड़की से भी पहले से परिचित था। जब लड़की की शादी शिवम से तय होने की जानकारी राहुल को मिलती है, तो वह शिवम को यह कहते हुए भड़काने लगा कि लड़की चरित्र ठीक नहंी है। यह बात आरोपी शिवम ने लड़की को बताते हुए शादी का रिश्ता तोड़ दिया।
मृतक लड़की ने अपनी बहन को बताई सारी कहानी
सुसाइट करने से पहले लड़की ने अपनी बड़ी बहन को शिवम से हुई बातचीत की पूरी कहानी बताई थी। उसने बताया कि राहुल ने उसके चरित्र पर उंगली उठाते हुए रिश्ता तोड़ दिया है, ऐसे में उसका जीवन जीना मुश्किल है। बहन ने भी उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मान रही थी। ऐसे में बीती 24 जून को युवती सब्जी खरीदने के बहाने तिगरी गोल चक्कर के पास 25 फुटा रोड पर गई, जहां से उसने हिंडन में छलांग लगा दी। परिजन लड़की की तलाश में जुट गए। मगर उसका पता नहीं चल रहा था।
दस दिन बाद हिंडन में उतराता मिला शव
पुलिस के मुताबिक, हिंडन में कूदने के बाद लड़की का शव फूल चुका था, वह बहते हुए थाना सूरजपुर क्षेत्र की हिंडन नदी में उतरा रहा था। जहां पर लोगों ने शव देखने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के पिता को मौके पर बुलाया। उन्होंने अपनी बेटी के रूप में उसकी पहिचान की। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गए थे। जहां पर अंतिम संस्कार एवं तेहरवीं करने के बाद बीते शनिवार को पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी राहुल कुमार पुत्र मुन्नीलाल और शिवम पुत्र फूल सिंह को थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया।