Noida News: नोएडा में इन दिनों सोशल साइट्स के जरिए होने वाले संबंध चंद दिनों में ही टूट रहे हैं। कोई रिश्ता शादी से पहले ही टूट जा रहा है, तो कोई शादी होने के बाद। ऐसा ही एक मामला नोएडा में देखने को मिला है। मैट्रीमोनियल साइट से मिलने के बाद भले ही युवती ने शादी कर ली हो, लेकिन एक साल बाद ही रिश्ते में दरार पड़ गई। अब ससुराली 50 लाख की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला ने नोएडा के थाना फेस दो में समस्त ससुराली पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
2023 में की शादी, अब टूट गई
नोएडा के सेक्टर-93 स्थित एक्सप्रेसव्यू अपार्टमेंट निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि मैट्रीमोनियल साइट के जरिये नौ दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला निवासी विक्की सिंह से शादी हुई। शादी में परिजन ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया। शादी के दौरान दोनों लोग प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करते थे। जिनकी जॉब अलग-अलग शहरों में थी। दोनों पक्षों में यह तय हुआ कि शादी के बाद दोनों बैंगलोर में स्थानांतरण करा लेंगे। शादी के बाद पीड़िता अपनी ससुराल कोरबा चली गई। कुछ माह तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन 23 मार्च 2024 को होली की छुट्टी पर ससुराल गई तो वहां ससुर संजय सिंह और सास ऊषा सिंह ने पति विक्की सिंह द्वारा सामूहिक रूप से बैंगलोर में फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की जाने लगी।
50 लाख न देने पर महिला को किया जा रहा था टॉर्चर
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन शादी के चंद माह बाद ही उनके ससुराल पक्ष के लोग 50लाख रुपयों की डिमांड करने लगे। वह किसी तरह से टाल मटोल रही थी, लेकिन जब उसने उनकी यह मांग पूरी करने से मना कर दिया, तो ससुराली तरह-तरह के आरोप लगाकर उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा। पीड़िता मायके आ गई तो फोन पर गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source link
https://findsuperdeals.shop