MP International Buyers Summit 2025 LIVE Footage Updates; PM Modi Mohan Yadav | Ambani Adani – Bhopal GIS Summit | भोपाल में आज से दो दिनी इन्वेस्टर्स समिट: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन; ईवी, सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल रहेगा फोकस – Bhopal Information

[ad_1]

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय (24-25 फरवरी) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हो रही इस समिट का सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

.

पीएम मोदी समिट में आए देश-विदेश के नामी उद्योगपतियों के बीच बैठकर उनकी बातें सुनेंगे और एमपी में निवेश के लिए उन्हें संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम को ही भोपाल पहुंच चुके हैं।

पीएम मोदी समिट में करीब सवा घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान समिट स्थल पर बनाए गए पीएम लाउंज में उनकी कुछ उद्योगपतियों के साथ वन टू वन चर्चा भी हो सकती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अधिकारियों की टीम दिन भर उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) और बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स भी करेगी।

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और आईटीसी लिमिटेड के सीएमडी संजीव पुरी समेत देश की सैकड़ों नामी कंपनियों के प्रतिनिधि इस समिट में मौजूद रहेंगे। उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रणव अडाणी चार्टर प्लेन के जरिए रविवार को भोपाल पहुंच गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ही भोपाल पहुंच चुके हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ही भोपाल पहुंच चुके हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया।

समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे मौजूद इसी आधार पर एमपी में किए जाने वाले निवेश के प्रस्ताव फाइनल होंगे। सरकार अलग-अलग चर्चा के आधार पर 25 फरवरी को यह जानकारी देगी कि कितने लाख करोड़ रुपए का निवेश दो दिनी समिट के बाद होने वाला है। 25 फरवरी को समिट के समापन सत्र में शाम 4 बजे से 6 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।

पहली बार एमपी की इन्वेस्टर्स मीट में मोदी-शाह दोनों 2014 के बाद ये पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की किसी इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन्वेस्टर्स में एमपी के प्रति भरोसा दिखाने के लिए मोदी-शाह आ रहे हैं। यही वजह है कि समिट से पहले अलग-अलग विभागों की पॉलिसी में बदलाव किया गया है। इसमें इन्वेस्टर्स के लिए कई तरह की सहूलियतें लाई गई हैं।

इसके अलावा इस समिट में विभागों की अलग-अलग समिट होगी। इसमें फोकस्ड सेक्टर वाले रिन्युएबल एनर्जी, शहरी विकास, आईटी, एमएसएमई-स्टार्टअप के अधिकारी अपने विभागों की पॉलिसी और सहूलियतें इन्वेस्टर्स को बताएंगे कि मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में क्या बेहतर है।

ईवी, सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल पर सर्वाधिक फोकस समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 7 विभागीय सम्मेलन और 10 विशिष्ट सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख सत्रों में फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्र-संस्करण, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई, शहरी विकास और प्रवासी मध्यप्रदेश शामिल हैं।

इन सेशन में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर आगस्त तानो कुआमे, बार्कलेज के ग्लोबल हेड आनंद चित्रे, आईटीईएएस सिंगापुर के सीओओ लिम बून तियोंग, हीरा नंदानी डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन हीरानंदानी, सिस्को इंडिया की डेजी चित्तिला पिल्लई, डीएलएफ ग्रुप के अध्यक्ष राजीव सिंह, बिल एंड मेलिंडा गेस्ट फाउंडेशन रोशो राज जैसे स्पीकर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

समिट में 5 अंतरराष्ट्रीय सत्र भी होंगे जिनमें ग्लोबल साउथ कंट्रीज का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र के साथ प्रमुख भागीदार देशों के विशेष सत्र शामिल हैं। समिट के दौरान अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सरकार का सबसे अधिक फोकस ईवी (इलेक्ट्रिकल व्हीकल) पर है।

इसके साथ ही अर्बन एरिया में मल्टी स्टोरी, डेवलपमेंट प्रोग्राम्स पर चर्चा होगी। खासतौर पर जल, एनर्जी, सीवेज प्रोजेक्ट्स पर फोकस होगा। सरकार का फोकस एनर्जी सेक्टर पर भी हैं। जिसमें सोलर एनर्जी को लेकर काफी विस्तार से बात की जाएगी। फार्मा और मेडिकल डिवाइसेस, स्किल डेवलपमेंट समेत अन्य कई विषयों पर विशेष निवेश संभावनाओं के चलते इन पर थीमेटिक और सेक्टोरल चर्चा और प्रीबिड सेशन भी तय किए गए हैं।

मानव संग्रहालय में दिनभर चलेंगी ये प्रदर्शनी

  • एमपी मोबिलिटी एक्सपो
  • सेंट्रल इंडिया फैब्रिक एंड फैशन एक्सपो
  • जनरल एग्जिबिशन
  • एमपी बिजनेस एक्जीक्यूटिव मीट (बीटूबी मीटिंग्स)
  • एमपी गवर्नमेंट एंड बिजनेस मीट्स (बीटूजी मीटिंग्स)

‘अमृतस्य मध्यप्रदेश’ नृत्य नाटिका के साथ आदिवासी लोक कला के नृत्य भी

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों, उद्योगपतियों और अतिथियों को प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत और समृद्ध संस्कृति का अनुभव कराने ‘अमृतस्य मध्यप्रदेश’ नृत्य नाटिका पेश की जाएगी।
  • डाक्यूमेंट्री से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विविधता और पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में 100 से अधिक कलाकार अनूठे रूप में दिखाएंगे।
  • प्रदेश के पारंपरिक और स्थानीय लोकनृत्य, मटकी नृत्य, करमा जनजातीय नृत्य आदि की प्रस्तुति एक विशेष आकर्षण होगी।
  • मानव संग्रहालय में सुबह 8 बजे से स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करते लोक कला दलों की प्रस्तुतियां होंगी।
  • ओडीओपी मंच और मध्यप्रदेश पेवेलियन में गोंड और भील जनजातियों की लोक संस्कृति एवं बुंदेलखंड व चंबल अंचल की विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • शाम को गाला डिनर के दौरान लोकांचल नृत्य बधाई, मटकी, जनजातीय नृत्य करमा के साथ विशेष ‘अमृत्य मध्यप्रदेश’ नृत्य नाटिका का प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रमुख सेक्टर से शामिल होने वाले उद्योगपति….

तीन हजार महिला उद्यमी भी होंगी शामिल

इन्वेस्टर्स समिट में 3 हजार महिलाएं शामिल होंगी। इनमें से 1300 महिलाएं एमएसएमई और स्टार्टअप समिट में भागीदारी करेंगी। इसमें पारले ग्रुप की सीईओ शाउना चौहान सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।

जीआईएस में होगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी जीआईएस में 60 से अधिक देशों के राजनयिक प्रतिनिधि, उच्चायुक्त, काउंसल जनरल और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इसमें जापान, जर्मनी, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर शामिल हैं।

जीआईएस में मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेटीना, पेरू, अंगोल, बुर्किनाफांसो, मोरक्को, मोल्दोवा, नेपाल और जिम्बाब्वे के राजदूत। वहीं आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, फिजी, जमैका, लेसोथो, रवांडा, सेशेक्स और युगांडा के उच्चायुक्त, यूके, कनाडा, नीदरलैंड, पौलैंड ताइवान, दक्षिण अफ्रिका, कोरूटारिका, पनामा, मैक्सिको, टोगो, स्लोवेनिया के वरिष्ठ राजनयिक। बुलगारिया, जिबूती, अल्बानिया, तुबालु हैती, म्यांमार, पलाऊ पौलेंड, दक्षिण कोरिया, रोमानिया और उज्बेकिस्तान के ओनोरेरी कौंसल शामिल हैं।

इनके अलावा विश्व बैंक, डब्ल्यूएआईपीए, जेट्रो, टीएआईटीएआरए, इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, भारत आयरलैंड परिषद सिंगापुर इंडिया चैंबर आफ कॉमर्स, कोरिया इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडो पोलिश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संगठन भी शामिल होंगे।

सरकार का तर्क- पिछली समिट से ज्यादा इंपैक्टफुल होगी सरकार का तर्क है कि इस साल की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पिछली समिट से ज्यादा इंपैक्टफुल होगी। वजह ये है कि सरकार ने पिछले साल आठ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों के अलावा कोलकाता, बेंगलुरु, कोयंबटूर में आयोजित कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव और अधिकारियों ने उद्योगपतियों से मुलाकात की थी।

समिट के जरिए सरकार 2 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिलने का दावा कर रही है। इस समिट में एमओयू साइन नहीं होंगे। जो उद्योगपति निवेश करना चाहते हैं, वे इंटेंट लेटर सरकार को देंगे। इसमें लिखा होता है कि वे किस सेक्टर में कितना निवेश करना चाहते हैं।

साल 2023 में इंदौर में हुई इन्वेस्टर्स समिट में 15 लाख करोड़ के प्रस्ताव सरकार को मिले थे। सरकार का दावा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इससे कहीं ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिलेंगे।

ऐसे मिलेगी उद्योगपतियों को एंट्री

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2 दिन की है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले उद्योगपति अलग-अलग रंग के पास के जरिए समिट में जा सकेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे समिट में पहुंच जाएंगे और डेढ़ घंटा यानी, 11.30 बजे तक रहेंगे। वे जिस डोम में रहेंगे, वहां 3000 उद्योगपति मौजूद रहेंगे।
  • पीएम मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सेशन हॉल में 2 हजार उद्योगपति और रहेंगे। इस तरह मोदी के समय 5 हजार उद्योगपति मौजूद रहेंगे।
  • उद्योगपतियों को उनकी इंडस्ट्री के अनुसार ही डिपार्टमेंटल समिट या सेशन में एंट्री दी जाएगी। जिन्हें एक्सपो में घूमना है, उन्हें वहीं के लिए एंट्री दी जाएगी। ऐसे में जगह को लेकर दिक्कतें नहीं होंगी।

इन्वेस्टर्स समिट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डेढ़ घंटे रहेंगे पीएम मोदी

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम समिट स्थल मानव संग्रहालय में सुबह 10 से 11.30 बजे तक रहेंगे। शेड्यूल के मुताबिक, पीएम 23 फरवरी की रात में भोपाल आ सकते हैं। वे राजभवन में रुकेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-रिन्युएबल एनर्जी पर 10 घंटे होगी बात

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में इंवेस्टर्स का सबसे ज्यादा फोकस न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी यानी नवीकरणीय ऊर्जा पर रहेगा। 24 और 25 फरवरी को कुल साढ़े 13 घंटे चलने वाली समिट में अकेले रिन्युएबल एनर्जी पर ही साढ़े 10 घंटे बात होगी। अंबानी-अदाणी जैसे बड़े ग्रुप भी इस सेक्टर में निवेश कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Supply hyperlink

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *