Modi said- I’m shocked by way of Lutyens Jamaat, Khan Marketplace Gang | मोदी बोले- लुटियन जमात, खान मार्केट गैंग से हैरान हूं: शादी में 10 से ज्यादा लोग नाचे तो दूल्हे समेत गिरफ्तारी होती; 75 साल तक ऐसे कानून नहीं हटे थे
[ad_1]
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली के NXT कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि दुनिया भर के लोग भारत आना चाहते हैं और भारत को जानना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अंग्रेजों के बनाए एक कानून पर दिल्ली के पॉश इलाके में रहने वाले लोग क्यों खामोश रहे। अंग्रेजों का बनाया ये कानून हमारी सरकार ने हटाया। पीएम ने ये बातें NXT के एक कार्यक्रम में कहीं।
मोदी ने कहा कि एक कानून था- ड्रामेटिक परफॉर्मेंस एक्ट। ये कानून अंग्रेजों ने 150 साल पहले बनाया था। अंग्रेज चाहते थे कि थिएटर और ड्रामे का इस्तेमाल उनके खिलाफ न हो। इस कानून में प्रावधान था कि सार्वजनिक जगह पर 10 लोग डांस करते मिल जाएं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
देश के आजाद होने के 75 साल तक यह कानून चलता रहा। यानी शादी के दौरान 10 लोग डांस कर रहे हों तो पुलिस उन्हें अरेस्ट कर सकती थी। ये कानून हमारी सरकार ने हटाया।
’70 साल तक हमने कानून झेला। मुझे उस समय की सरकारों के बारे में कुछ नहीं कहना। लेकिन मुझे लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य होता है।
ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे। ये लोग जो आए दिन कोर्ट जाते रहते हैं, PIL (जनहित याचिका) के ठेकेदार बने फिरते हैं, वे क्यों चुप थे? तब इन्हें लोगों की स्वतंत्रता का ध्यान नहीं रहता था।’
[ad_2]
Supply hyperlink