Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News Breaking News.
{“_id”:”68c657852d37b7b131040fac”,”slug”:”london-protest-after-nepal-and-france-why-are-people-on-the-streets-in-london-amarujala-2025-09-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”London Protest: नेपाल और फ्रांस के बाद लंदन में क्यों सड़कों पर लोग? | AmarUjala”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
इस दौरान वहां तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने जब इस आंदोलन को रोकना चाहा तो प्रदर्शनकारियों से उनकी झड़प हो गई. इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए. इसके जवाब में व्यवस्था को काबू में रखने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बलों की तैनाती की जिसमें सिक्योरिटी के साथ घुड़सवारों की टुकड़ियां भी शामिल थीं. प्रदर्शनकारियों में से कई ने डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी “Make America Great Again” वाली लाल टोपी पहन रखी थी और प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। ब्रिटेन में इन दिनों प्रवासन का मुद्दा सबसे बड़ी बहस बना हुआ है. कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था के बावजूद आम जनता की चिंता का केंद्र यही विषय है. आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 28 हजार से अधिक लोग छोटी नावों के सहारे इंग्लिश चैनल पार कर ब्रिटेन पहुंच चुके हैं. सड़कों पर लाल–सफेद अंग्रेजी झंडों की संख्या बढ़ती जा रही है. समर्थक इसे देशभक्ति का प्रतीक मानते हैं तो वहीं विरोधियों का कहना है कि यह माहौल विदेशी प्रवासियों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देता है. कुछ प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी और इजराइली झंडे भी लहराए.
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News Breaking News
Source link