Daily News
09:04 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: बीसीसीआई ने दिया पंत की चोट पर अपडेट
बीसीसीआई ने कहा- ‘टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।’
Update: #TeamIndia vice-captain Rishabh Pant got hit on his left index finger.
He is receiving treatment at the moment and under the supervision of the medical team.
Dhruv Jurel is currently keeping wickets in Rishabh’s absence.
Updates ▶️ #ENGvIND pic.twitter.com/MeLIgZ4MrU
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
08:58 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: बुमराह ने ब्रूक को बोल्ड किया
बुमराह ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। उन्होंने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। वह सिर्फ 11 रन बना पाए। अब रूट का साथ देने कप्तान बेन स्टोक्स आए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 170 के पार पहुंच गया है।
08:34 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता
रवींद्र जडेजा ने तीसरे सत्र की शुरुआत में ही भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। जडेजा ने विकेट के पीछे जुरेल के हाथों कैच कराकर ओली पोप को आउट किया। पोप और रूट के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। पोप अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
08:15 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: दूसरा सत्र समाप्त
दूसरे सत्र का खेल समाप्त हो गया। भारत को इस सत्र में कोई विकेट नहीं मिला। जो रूट (54) और ओली पोप (44) की 109 रन की साझेदारी से इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार पहुंच गया।
08:00 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: जो रूट का अर्धशतक
रूट ने 102 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 67वां अर्धशतक पूरा कर लिया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा ली है। इंग्लैंड का स्कोर 140 के पार पहुंच गया है।
07:07 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: इंग्लैंड के 100 रन पूरे
इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो गए। जो रूट और ओली पोप के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत को इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए इस साझेदारी को तोड़ना होगा।
07:00 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: पंत बाहर गए
विकेटकीपर ऋषभ पंत मैदान से बाहर चले गए। उनके बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं।
06:41 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं। उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ देखा गया।
Sachin Tendulkar with former UK PM Rishi Sunak at Lord’s. pic.twitter.com/ho9rLrl2Go
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 10, 2025
06:14 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: दूसरे सत्र का खेल जारी
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। ओली पोप और जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
05:34 PM, 10-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: पहले सत्र का खेल समाप्त
पहले सत्र में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवा दिए। उनकी सलामी जोड़ी को नीतीश रेड्डी ने पवेलियन की राह दिखाई। बेन डकेट 23 और जैक क्राउली 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों को नीतीश ने पंत के हाथों कैच आउट कराया। फिलहाल क्रीज पर ओली पोप 12 और जो रूट 24 रन बनाकर मौजूद हैं। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 83/2 है।
News for Views-Find super Deals -Grab the Best Deal
Source link