Ind Vs Eng 5th Test Gautam Gambhir Involved In Altercation With Surrey Groundsman Lee Fortis Know Matter – Amar Ujala Hindi News Live

Daily News


भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच मंगलवार को तीखी बहस हो गई। इस दौरान गंभीर काफी गुस्से में नजर आए और उन्हें फोर्टिस को जाने का इशारा भी करते देखा गया। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल पर खेला जाएगा। 31 जुलाई से शुरू होने वाले मैच से पहले विवाद हो गया। 




Trending Videos

2 of 7

गौतम गंभीर
– फोटो : PTI


पिच के करीब आने को लेकर हुई बहस

मैनचेस्टर टेस्ट के बाद भारतीय टीम सोमवार को लंदन पहुंची। मंगलवार को टीम ने ओवल में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। इस दौरान गौतम गंभीर और सरे के मुख्य ग्राउंड्समैन के बीच तीखी बहस हो गई। ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार, ली फोर्टिस पिच के ज्यादातर हिस्से को भारतीय टीम द्वारा प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल करने से खुश नहीं थे। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों और कोच के पिच के करीब आने पर भी चिंता जताई थी।


3 of 7

भारतीय टीम का अभ्यास सत्र
– फोटो : PTI


फोर्टिस ने गंभीर को दी शिकायत की धमकी

रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक फोर्टिस से इस संबंध में चर्चा कर रहे थे तभी गंभीर बीच में आ गए। फोर्टिस को गंभीर से यह कहते हुए सुना गया कि वे बहस न करें और यदि वे ऐसा करते रहे तो उन्हें ‘मैच रेफरी को रिपोर्ट करना होगा।’ कोटक और फोर्टिस नेट के किनारे बातचीत करते रहे। फिर गंभीर ने कोटक से कहा कि वह फोर्टिस से बातचीत में न पड़ें और कहा कि वह (फोर्टिस) जाकर मैच रेफरी को रिपोर्ट कर सकते हैं।


4 of 7

गंभीर
– फोटो : PTI


‘आप हमें नहीं बता सकते’

जब फोर्टिस ने उन्हें फिर से चेतावनी दी, तो गंभीर को यह कहते सुना गया, ‘आप इसे बंद करें। आप हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करने की जरूरत है..ठीक है। आपको हमें बताने की जरूरत नहीं है। आप मेरी टीम में से किसी को भी यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करने की जरूरत है। आपको हमें बताने का कोई अधिकार नहीं है। आप सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हैं, आप अपनी क्षमता में रहें। आप सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।’


5 of 7

गंभीर-आकाश दीप
– फोटो : PTI


पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा गया

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोटक ने सफाई दी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, गंभीर और उनकी टीम को अजीब लगा जब उन्हें पिच से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया जबकि उन्होंने स्पाइक्स भी नहीं पहन रखे थे। कोटक ने कहा, ‘जब हममें से कुछ कोच विकेट देखने गए तो ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि कम से कम 2.5 मीटर दूर रहो जो थोड़ा आश्चर्यजनक था। क्योंकि यह पिच थी और मैच अगले दिन शुरू हो रहा है। यह पांच दिवसीय टेस्ट होगा और हम अपने जॉगर्स में खड़े थे इसलिए हमें थोड़ा अजीब लगा।’


News for Views-Find super Deals -Grab the Best Deal

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *