Close

us air force boeing f47 fighter jet deal 2025 entering service by 2030 J-36 F-22 Donald trump US Air Force new stealth jet

[NEWS]

F-47 Fighter Jet USA: अमेरिकी वायु सेना ने मार्च 2025 में बोइंग कंपनी के साथ एक ऐतिहासिक करार करते हुए अगली पीढ़ी का लड़ाकू विमान F-47 बनाने का ऑर्डर दिया है. यह अमेरिका की छठी पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट होगा, जिसे F-22 जैसे मौजूदा लड़ाकू विमानों की जगह तैनात किया जाएगा.

यह डील बोइंग के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है, क्योंकि पिछले दो दशकों से लॉकहीड मार्टिन का इस क्षेत्र में दबदबा रहा है. F-22 और F-35 जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट लॉकहीड मार्टिन की ही देन हैं. हालांकि, अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस नई डील की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

क्यों खास है फाइटर जेट F-47?

F-47 को क्लीन शीट डिजाइन से तैयार किया जा रहा है, यानी यह पूरी तरह नया डिजाइन है, ना कि किसी पुराने जेट का अपग्रेडेड वर्जन. इसमें बोइंग की दो अहम तकनीकों का समावेश होगा. MQ-28 Ghost Bat ड्रोन की तकनीक और B-21 Raider की स्टील्थ टेक्नोलॉजी. ये दोनों मिलकर इसे दुश्मन के रडार से पूरी तरह छिपने में सक्षम बनाएंगे. F-47 को ऐसी तकनीकों से लैस किया जा रहा है जो इसे अब तक के सभी फाइटर जेट्स से ज्यादा तेज, ज्यादा घातक और ज्यादा स्मार्ट बनाएंगी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका का अगली पीढ़ी का फाइटर जेट F-47 पिछले पांच महीनों से गुप्त रूप से टेस्टिंग में है और इसे साल 2030 तक अमेरिकी वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा.

ट्रंप ने F-47 को सुपर-कंप्यूटर की तरह काम करने वाला लड़ाकू विमान बताया है. उन्होंने कहा कि यह जेट न केवल अपनी रफ्तार और मारक क्षमता के लिए, बल्कि अपनी तकनीकी विशेषताओं के लिए भी पूरी दुनिया में एक मिसाल बनेगा.

करीब 20 मिलियन डॉलर होगी कीमत

F-47 की एक और अनूठी खासियत यह है कि इसे अकेले उड़ान भरने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह खुद एक पूरे स्क्वाड्रन की ताकत समेटे होगा. इसका मतलब है कि यह जेट अकेले ही बड़ी संख्या में टारगेट्स को निशाना बना सकता है और मिशन पूरा कर सकता है.

इस उन्नत फाइटर जेट की कीमत लगभग 20 मिलियन डॉलर (लगभग 167 करोड़ रुपये) होगी. सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि F-47 आने वाले सालों में दुनिया की युद्धनीति को पूरी तरह बदल सकता है. इसकी रफ्तार, स्टील्थ और नेटवर्क क्षमता इसे किसी भी आधुनिक युद्ध में निर्णायक बना सकती है.

ये भी पढ़ें-

ब्रिक्स टैरिफ को लेकर ट्रंप पर भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा, बोले- ‘अब दुनिया को शहंशाह की…’

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *