[NEWS]
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आरजे महवश ने हाल ही में चीटिंग पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया है कि रिलेशनशिप में क्या-क्या करना चीटिंग होता है. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने महवश को उनके वीडियो पर उन्हें ही ट्रोल कर दिया है. यूजर्स एक्ट्रेस पर चहल को धनश्री से अलग करवाने के आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि ये भी चीटिंग है.
महवश ने इंस्टाग्राम पर चीटिंग पर वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कहती हैं- ‘क्या क्या करना चीटिंग है? किसी को सीक्रेट मैसेज करना, किसी के मैसेज डिलीट करना, अपने एक्स से छुपकर बात करना, जिम के शर्टलेस लड़कों को आग वाली इमोजी भेजना, ऐसी लड़कियों को फॉलो करना जो सेमी न्यूड कन्टेंट बनाती हैं, चीटिंग है.’
‘किसी का पति चुराना, चीटिंग?’
आरजे महवश के इस वीडियो पर यूजर्स ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया है. एक शख्स ने लिखा- ‘किसी का पति चुराना, चीटिंग?’ इस पर महवश ने रिप्लाई किया और लिखा- ‘मैंने चुराया नहीं इसलिए मुझे नहीं पता, लेकिन हां किसी का पति चुराना, चीटिंग है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘और दूसरे लोगों का हसबैंड चुराना वो भी चीटिंग है.’ वहीं एक शख्स ने लिखा- ‘यूजी भाई को चुरा लिया, चीटिंग.’ इसके अलावा एक यूजर ने का- ‘किसी का घर तोड़ना फेम के लिए, चीटिंग.’
प्यार में धोखे को लेकर लिखा पोस्ट
एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘ऐसे लोग खुद ही अपना कर्म होते हैं भाई छोड़ दे उसकोय खुद ही डिप्रेस्ड मरेंगे ऐसे लोग, ठीक है. मैं आपको एक बात बताऊंगी, अगर आप कोई ऐसे इंसान हैं जो धोखे से गुजर रहा है, तो उस इंसान के लिए दुखी हों कि उसे ये एहसास नहीं हुआ कि प्यार हर रोज नहीं होता है. ये रेयर है और ये इस दुनिया में होने का पाइंट है कि प्यार फैलाए.’
‘किसी को भी आपको दो बार बेइज्जत न करने दें’
महवश आगे लिखती हैं- ‘वो आखिरकार अगले को भी धोखा देंगे और फिर अगले को और फिर एक और. जब भगवान आपको उनके रेड फ्लैग्स दिखाते हैं तो इसे देखें. माफी क्या चीज होती है? कभी माफ नहीं करने का वरना दोबारा कुचल जाओगे. मैं अपने आखिरी रिश्ते में 3 बार माफ करके देख चुकी हूं. किसी को भी आपको दो बार बेइज्जत न करने दें. बहुत मिल जाएंगे उनसे बेहतर. सही इंसान के साथ जिंदगी बहुत छोटी है और गलत इंसान के साथ बहुत लंबी.’
[SAMACHAR]
Source link