Close

रज़िया सुल्तान: दिल्ली की मुस्लिम महिला शासक जिन्होंने पाबंदियों को तोड़ा – विवेचना

[NEWS]

इमेज स्रोत, SPECTRUMOFTHOUGHTS

इमेज कैप्शन, दिल्ली सल्तनत के शासक शम्सुद्दीन इल्तुतमिश की बेटी थीं रज़िया सुल्तान

    • Author, रेहान फ़ज़ल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी
  • 27 जुलाई 2025

सन 1206 में जब चंगेज़ ख़ाँ की सेना मध्य एशिया के घास के मैदानों को अपने घोड़ों की टापों तले रौंद रही थी, उस समय दिल्ली सल्तनत के शासक शम्सुद्दीन इल्तुतमिश के घर एक बेटी का जन्म हुआ जो आगे चलकर रज़िया बिंत इल्तुतमिश कहलाईं.

दिल्ली में क़ुतुब मीनार को बनवाना तो शुरू किया था क़ुतुबउद्दीन ऐबक़ ने लेकिन उसे पूरा किया था रज़िया के पिता सुल्तान इल्तुतमिश ने.

मिन्हाजुस सिराज जुज़जानी ने अपनी किताब ‘तबक़ात-ए-नासिरी’ में लिखा, “माना जाता है कि दिल्ली पर राज करने वाले शासकों में इल्तुतमिश से अधिक उदार, विद्वानों और बुज़ुर्गों का सम्मान करने वाला शख़्स नहीं था.”

चौदहवीं सदी में मोरक्को से भारत आने वाले यात्री इब्न बतूता ने भी अपनी किताब ‘रेहला’ में लिखा था, “दबे-कुचले लोगों को न्याय दिलवाने और उनके साथ हुए अन्याय को दूर करने में इल्तुतमिश का कोई सानी नहीं था.”

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *