Close

Bhagalpur News: फुटबॉल में लैलख, तो वॉलीबॉल में सबौर की टीम बनीं विजेता

[NEWS]

= मशाल खेल कार्यक्रम के दूसरे दिन कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल की हुई प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, सबौर

मशाल खेल कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं हुईं. फुटबॉल में 16 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में सबौर को मात देते हुए लैलख ने विजय पताका फहराया. कार्यक्रम का विधिवत मंच संचालन एवं कार्यालय का संचालन करने के लिए शिक्षक मिहिर वत्स, प्रीतम कुमार, पंकज कुमार एवं अनिल कुमार आदि शिक्षकों के साथ लेखापाल मो इरशाद एवं ओम प्रकाश यादव ने सराहनीय प्रयास किया. वॉलीबॉल के रोमांचक मैच में कुरपट को हरा सबौर की टीम विजयी रही. कबड्डी के विभिन्न स्तरों में हुई प्रतियोगिता में सबौर, फतेहपुर और कुरपट की टीम प्रथम स्थान पर रही. पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बीईओ सबौर के हाथों कराया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक रजनीश कुमार, विनोद कुमार प्रियदर्शी, रवि शंकर आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Bhagalpur News: फुटबॉल में लैलख, तो वॉलीबॉल में सबौर की टीम बनीं विजेता appeared first on Prabhat Khabar.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *