Close

Happy Sawan 2025 Wishes Messages Images Quotes Lord Shiva Shubhkamna Sandesh in Hindi

[NEWS]

Sawan 2025 Wishes: महादेव की आराधना का पावन महीना सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू होगा. शिव साधना के लिए श्रावण में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, कांवड़ यात्रा आदि किए जाते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार सावन में भोलेनाथ पृथ्वी पर अपने ससुराल में निवास करते हैं, इस माह से चार महीने तक संसार की बागडोर शिव जी के हाथों में होती है. सावन में सिर्फ भोलेनाथ ही नहीं बल्कि माता पार्वती, गणेश जी, नाग देवता की पूजा का भी विशेष महत्व है. 

महाशिवरात्रि के बाद पूरे वर्ष में यह दूसरा अवसर होता है जब भग्वान शिव की पूजा बडे़ ही धूमधाम से मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता है कि जो सावन में महादेव का सच्चे मन से पूजन करता है उसके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं,मनोकामनाएं जल्द सिद्ध होती है. सावन में अपनों को ये शुभकामनाएं भेजकर इस पावन पर्व के आगमन की बधाई दे सकते हैं. 

आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है
समय है, काल है
शिव ही महाकाल है
शुभ सावन

शिव चरित्र से उर्जित ,यदि मनुष्य आचार।
मंगलमय जीवन बने,अंत मोक्ष आधार.
सावन की शुभकामनाएं

शिव की भक्ति मन को शांति देती है और महादेव का 
नाम संसार के सभी बंधनों से मुक्ति देता है.
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

है हाथ में डमरू जिनके और काला नाग है साथ, 
है जिसकी लीला अपरंपार, वो हैं भोले नाथ. 
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ पृथ्वी पर आते हैं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है
ऊं नम: शिवाय जप लो भर लो झोली
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है
सावन की ढेरों शुभकामनाएं 

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई काया
सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
सावन की शुभकामनाएं 

Sawan 2025: सावन में नहीं होते ये 5 पांच काम, ये माह शुरू होने से पहले निपटा लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *