[NEWS]
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर की चोरी से ज्यादा उसकी हालत पर लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं. मामला ऐसा है कि जिस तरह से वो चोरी करने पहुंचा, उससे ज्यादा उसका भागना मजेदार बन गया. सड़क पर उसके साथ जो हुआ, वो देख लोग कह रहे हैं “भाई, पहले मुंह देखकर निकल लिया कर, कहीं किसी मनहूस की नजर तो नहीं लग गई थी?” चोर न सामान ले सका, न इज्जत बचा सका और न स्कूटर ही संभाल सका. लोग कह रहे हैं “चोरी करने चला था, अब एम्बुलेंस बुला ले कोई.” वीडियो देखकर आप भी पहले तो हैरान हो जाएंगे लेकिन फिर आपको मजा आने लगेगा.
चोरी कर भागने लगा चोर, लेकिन…
यह घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वीडियो में दिखता है कि एक स्कूटर सवार चोर सड़क किनारे एक दुकान के बाहर आता है. उसकी नीयत दुकान के बाहर रखे एक बड़े पैकेट पर होती है. बड़ी ही सफाई से वह पैकेट उठाता है और स्कूटर पर टांग देता है. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा होता है कि तभी स्कूटर स्टार्ट करते वक्त उसका संतुलन बिगड़ता है और स्कूटर स्लिप हो जाता है. इस स्लिप में न सिर्फ उसका स्कूटर गिरता है बल्कि चुराया गया सामान भी सड़क पर बिखर जाता है. इससे चोर घबरा जाता है और जल्दी-जल्दी सामान समेटने लगता है. इतने में उसका स्कूटर दम तोड़ते हुए जमीन पर गिर पड़ता है.
फिर आगे जाकर हुआ एक्सीडेंट
जब वो दोबारा स्कूटर उठाकर वहां से भागने की कोशिश करता है, तो आगे जाकर स्कूटर का पहिया एक बार फिर स्लिप मारता है और बेचारा चोर इस बार खुद भी जोर से सड़क पर जा गिरता है. वीडियो में साफ दिखता है कि चोर के दिन सच में खराब चल रहे हैं. न चोरी सफल होती है, न भागने की कोशिश. आखिर में वो स्कूटर छोड़कर खाली हाथ जैसे-तैसे दौड़ने लगता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जोर-जोर से ठहाके लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
पेट पकड़ हंसने लगे यूजर्स
वीडियो को Suviks Kumar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या चोर बनेगा रे तू. एक और यूजर ने लिखा…भाई किसकी शक्ल देखकर निकला था? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….भाई के दिन खराब चल रहे हैं. अभी सितारे गर्दिश में हैं.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
[SAMACHAR]
Source link