[NEWS]
देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. ट्रेन का सफर काफी आरामदायक और सुविधायुक्त होता है. ट्रेन में अलग-अलग लोगों के हिसाब से अलग-अलग कोच होते हैं. जिनको बेहद प्रीमियम सफर करना होता है. उनके लिए ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच भी होता है. फर्स्ट एसी कोच में अक्सर लोग सिर्फ टिकट का किराया देखकर टिकट बुक नहीं करवाते हैं. लेकिन जो चीजें इस कोच में मिलती हैं. वह कीमत को पूरा वसूल लेती है. चलिए आपको बताते हैं खाने-पीने से लेकर एसी तक फर्स्ट एसी कोच मे और क्या-क्या अलग सुविधाएं मिलती हैं.
खाने में मिलती हैं यह चीजें
फर्स्ट एसी कोच में खाने का सिस्टम काफी बढ़िया होता है. सुबह चाय के साथ नाश्ते में ब्रेड-बटर, कटलेट या उपमा जैसी चीजें मिलती हैं. दोपहर में वेज या नॉन-वेज थाली दी जाती है. जिसमें रोटी, चावल, सब्जी, दाल और मिठाई शामिल रहती है. शाम को स्नैक्स में समोसा, पकौड़ा या सैंडविच के साथ चाय मिलती है. डिनर भी पूरी थाली में सर्व होता है. इसके साथ ही आप अटेंडेंट से पानी या चाय जब चाहे मंगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को सीट पर ही मिलेगा पैक्ड फूड और पानी, IRCTC शुरू करने जा रहा नई सुविधा
सीटें होती है काफी आरामदायक
फर्स्ट क्लास एसी कोच की सीटें बाकी कोच की तुलना में ज्यादा आरामदायक होती हैं. इनकी कुशनिंग मोटी और सॉफ्ट होती है. जिससे बैठते ही आपको घर जैसा आराम महसूस होता है. केबिन में दो तरह की सीटें होती हैं. एक बैठने के लिए और दूसरी लेटने के लिए जो चौड़ी और मुलायम होती है. सफर के दौरान अच्छी नींद के लिए चादर, तकिया और बेडशीट भी दी जाती है. हर केबिन में एक छोटा मिरर भी लगा होता है. ताकि आप खुद को तैयार कर सकें.
यह भी पढ़ें: आजादी के दीवानों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, शहीदों के हर दर से रूबरू कराएगा IRCTC
प्राइवेसी का रखा जाता है पूरा ख्याल
अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान प्राइवेसी को अहमियत देते हैं. तो फर्स्ट एसी कोच सबसे सही ऑप्शन है. जनरल, स्लीपर या थर्ड और सेकंड एसी कोच में काफी लोग आते-जाते रहते हैं. लेकिन फर्स्ट एसी में ऐसा नहीं होता. यहां हर यात्री को एक बंद केबिन मिलता है. जिसमें दरवाजा होता है और पर्दे नहीं बल्कि पूरा लॉकिंग सिस्टम होता है. परिवार, बच्चों या किसी खास के साथ सफर कर रहे हों. तो यह कोच प्राइवेसी के लिहाज से बेस्ट माना जाता है. सफर आरामदायक हो इसके लिए माहौल भी पूरी तरह शांत होता है.
यह भी पढ़ें: आधार में गलत दर्ज हो गया है नाम, तो ऐसे हो जाएगा सही, जानें पूरा प्रोसेस
[SAMACHAR]
Source link