Study In Norway Know Visa Interview Questions and Required Bank Balance

[NEWS]

विदेश में पढ़ाई का सपना अब बहुत से भारतीय छात्रों का सपना बन चुका है, और अगर आपकी मंज़िल नॉर्वे है, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. यूरोप का यह खूबसूरत देश सिर्फ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए भी मशहूर है. नॉर्वे की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को ग्लोबल एक्सपोजर और रिसर्च फ्रेंडली माहौल मिलता है.

लेकिन इस सुनहरे अवसर तक पहुंचने के लिए एक जरूरी पड़ाव है स्टूडेंट वीजा इंटरव्यू. यह सिर्फ एक फॉर्मेलिटी नहीं, बल्कि एक ऐसा चरण है जहां आपके जवाब, सोच और तैयारी पर नॉर्वे की एंबेसी आपका भविष्य तय करती है.

वीजा इंटरव्यू में सबसे पहले पूछा जा सकता है कि आपने नॉर्वे को ही पढ़ाई के लिए क्यों चुना? ऐसे सवालों के लिए आपको खुद को मानसिक रूप से तैयार करना होगा. आपको यह बताना होगा कि नॉर्वे की यूनिवर्सिटीज में कौन-से खास कोर्स हैं, जिनका भारत में विकल्प नहीं है या क्यों वहां की शिक्षा पद्धति आपके करियर के लिए ज्यादा फायदेमंद है.

दूसरा जरूरी सवाल होता है आपकी पढ़ाई और रहने का खर्च कौन उठाएगा? इसमें आपको बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सर लेटर दिखाना होता है. अगर आप खुद फंड कर रहे हैं, तो बैंक अकाउंट में तय राशि होना बेहद जरूरी है.

बैंक में कितनी रकम होनी चाहिए?

नॉर्वे में एक साल की पढ़ाई के लिए 1,40,000 नॉर्वेजियन क्रोनर (NOK) यानी लगभग 11 से 12 लाख रुपये आपके अकाउंट में होने चाहिए. यह रकम आपके रहने, खाने, यात्रा और रोजमर्रा के खर्चों को कवर करने के लिए जरूरी है.

इस इंटरव्यू में यह भी पूछा जा सकता है कि कोर्स खत्म होने के बाद आप क्या करेंगे? ऐसे में अगर आप कहते हैं कि भारत लौटकर अपने करियर को आगे बढ़ाना है, तो वीजा मिलने की संभावना बढ़ जाती है. नॉर्वे सरकार यह देखना चाहती है कि आप वीजा का गलत इस्तेमाल तो नहीं करेंगे.

आपको इंटरव्यू के दिन पासपोर्ट, यूनिवर्सिटी एडमिशन लेटर, बैंक स्टेटमेंट, कोर्स फीस पेमेंट की रसीद, हेल्थ इंश्योरेंस और इंग्लिश लैंग्वेज स्कोर जैसे सभी जरूरी डॉक्यूमेंट साथ रखने होंगे.वीजा इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास सबसे जरूरी है. शांत रहकर, स्पष्ट जवाब देकर और सही डॉक्युमेंट्स दिखाकर आप अधिकारियों को यह यकीन दिला सकते हैं कि आप वहां सिर्फ पढ़ाई के मकसद से जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 8वें वेतन आयोग के बाद चपरासी की सैलरी में होगा बड़ा बदलाव, जानें कितनी मिलेगी तनख्वाह

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *