[NEWS]
Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा एक प्रसिद्ध बल्गेरियाई भविष्यवक्ता, जिनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुस्तेरीव था. भविष्य देखने के कारण लोग उन्हें प्यार से बाबा वेंगा कहते थे. उनका जन्म साल 1911 में बुल्गारिया में हुआ था और वर्ष 1996 में अपने निधन से पहले उन्होंने 5079 तक की भविष्यवाणियां की थी.
बाबा वेंगा ने 2025 को त्रासदी से भरा साल करार दिया था. ऐसा उन्होंने इसलिए कहा था क्योंकि इस वर्ष प्राकृतिक आपदाएं, राजनीतिक अस्थिरता और मानव सभ्यता के पतन की शुरुआत हो जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2025 में इंसानों और एलियंस के संपर्क की बात भी कही थी.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
बचपन में एक तूफान की वजह से उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी, जिस कारण लोग उन्हें नेत्रहीन भविष्यवक्ता के नाम से भी पुकारते थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में 5079 तक की भविष्यवाणियां की थी.
हालांकि हमारा ये जानना बेहद जरूरी है कि ये सभी भविष्यवाणियां सीधे तौर पर उनके द्वारा लिखी नहीं गई थी, बल्कि उनके अनुयायियों और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने कही है.
बाबा वेंगा की सच होने वाली भविष्यवाणियां-
- 9/11 हमला
- 2004 की सुनामी
- बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना
- ब्रेक्जिट
- सोवियत संघ का विघटन
- बाबा वेंगा के समर्थकों का कहना है कि उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है. हालांकि वैज्ञानिक और इतिहासकार इन भविष्यवाणियों को एक संयोग मात्र मानते हैं.
बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए प्रमुख भविष्यवाणियां |
बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए खतरनाक भविष्यवाणी करते हुए दावा किया था कि, यूरोप में मानव शरीर पर खतरनाक जैविक प्रयोग किया जाएगा. |
इसके साथ ही साल 2025 में यूरोप को आर्थिक संकट, युद्ध या महामारी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. |
उनकी भविष्यवाणियों में सबसे रोचक भविष्यवाणी साल 2025 में इंसानों का एलियंस या अन्य ग्रह के लोगों के साथ संपर्क होना. |
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में प्राकृतिक आपदाएं और जलवायु संकट भी शामिल हैं. खासकर एशिया और अमेरिकी देशों को इसका सामना करना पड़ सकता है. |
बाबा वेंगा ने साल 2025 में छोटे स्तर पर सैन्य टकराव की संभावना भी जताई थी. |
वो भविष्यवाणियां जिसके सच होने की संभावना है-
जलवायु संकट और प्राकृतिक आपदाएं की भविष्यवाणियां, ये इस वजह से भी संभव लगती है क्योंकि कहीं न कहीं वैज्ञानिक भी इस और बड़ा इशारा कर रहे हैं.
मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है. साल 2024-25 में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और बाढ़ की आपदाएं देखने को मिली.
बाबा वेंगा की सैन्य तनाव और सीमित युद्ध की भविष्यवाणी भी सच हो सकती है. क्योंकि इस समय वैश्विक स्तर पर जो भू राजनीतिक हालात सामान्य नहीं हैं, जिसमें रूस-यूक्रेन, इजरायल-गाजा, भारत और चीन सीमा विवाद है, वो कहीं न कहीं इस भविष्यवाणी को सच साबित कर रही है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[SAMACHAR]
Source link