50 लोगों को ले जा रहा रूसी प्लेन हुआ क्रैश, बीच हवा में गायब होने के बाद मिला मलबा

[NEWS]

रूस का एक पैसेंजर प्लेन गुरुवार (24 जुलाई) को लापता हो गया था, लेकिन अब अपडेट मिला है कि प्लेन क्रैश हो गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्री विमान में 50 लोग सवार थे. अंगारा एयरलाइंस की फ्लाइट चीन की सीमा से लगे अमूर इलाके के टिंडा शहर की ओर जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. अब रूसी मीडिया ने दावा किया है कि प्लेन का मलबा मिला है.

रूसी न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस का An-24 पैसेंजर प्लेन टिंडा हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश में था, लेकिन उसकी पहली कोशिश नाकाम रही. वह दूसरी कोशिश के लिए आसमान में चक्कर लगा रहा था और इसके बाद लापता हो गया. रीजनल गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे.

क्या पायलट की गलती की वजह क्रैश हुआ प्लेन

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पायलट की गलती की वजह से प्लेन क्रैश हुआ है. वह लैंडिंग के दूसरे प्रयास के दौरान खराब मौसम की वजह से स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं देख पाया और इसी वजह से हादसा हो गया.

करीब 50 साल पुराना था प्लेन

साइबेरिया में स्थित अंगारा एयरलाइंस का यह विमान करीब 50 साल पुराना बताया जा रहा है. इसके टेल नंबर से पता चला है कि यह 1976 में बना था. रेस्क्यू टीम हेलीकॉप्टर के जरिए विमान को खोज रही थी, तभी प्लेन के आगे का हिस्सा जमीन पर जलता हुआ दिखाई दिया. यह देख रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने प्लेन क्रैश पर दी अहम जानकारी

टिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि पायलट दूसरी बार लैडिंग की कोशिश कर रहा था. उसकी किसी तरह की गलती को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है. अंगारा एयरलाइंस का यह प्लेन अचानक रडार से गायब हो गया था. 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *