[NEWS]
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी कोई डांस मूव सबका ध्यान खींच लेता है, तो कभी किसी की स्टाइल सबको दीवाना बना देती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों ट्रेंड कर रहा है. जिसमें दो भाभियां जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों ने ही ऐसे एक्सप्रेशंस और एनर्जी के साथ स्टेप्स किए हैं कि यूजर्स वीडियो से नजरें ही नहीं हटा पा रहे. कमेंट सेक्शन में लोग तारीफों की बरसात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भाभियों के इस बेहद मनमोहक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है.
भाभियों के डांस के दीवाने हुए लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो में दो भाभियां डांस करती हुई नजर आ रही हैं. एक ने नीले रंग की तो दूसरी ने क्रीम शेड की साड़ी पहनी है. दोनों ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और पूरे जोश के साथ डांस कर रही हैं. यह दोनों साल 1991 में आई फिल्म हम के सुपरहिट गाने कागज़ कलम दवात ला पर शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं.
यह भी पढ़ें: एक महीने तक पी सिर्फ शराब! जिंदा रहने की सनक ने उतारा मौत के घाट- हैरान कर देगी खबर
उनका स्टेप्स के साथ तालमेल और एक्सप्रेशन इतना गजब है कि वीडियो लगातार लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह परफॉर्मेंस लोगों को घर में ही किसी स्टेज शो जैसी फील दे रहा है. हर किसी की ओर से भाभियों के इस खूबसूरत डांस को काफी सराहना मिल रही है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
सो के उठ गए हो तो मुजरा देख लो मित्रो ।
कौन सी वाले का अच्छा लगा
बताओ ? pic.twitter.com/xqE4jhC5np
— Khushbu (@sumankumari_143) July 23, 2025
यह भी पढ़ें: ढाबे पर पहुंचा अनोखा मेहमान…खाने की टेबल पर आ धमका लंगूर, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो
लोग को काफी पसंद आ रहा है वीडियो
वायरल हो रहे है इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @sumankumari_143 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो बहुत से लोग पसंद कर रहे हैं. तो इस पर काफी लोगों की कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘सुकून मिल गया सुबह-सुबह.’ तो एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘भाभियां हो तो ऐसी.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘सुबह-सुबह क्या चीज दिखा दी.’
यह भी पढ़ें: फल खरीद रहे लोगों पर सांड ने किया जोरदार हमला! बड़ी मुश्किल से बची जान- वीडियो वायरल
[SAMACHAR]
Source link