इंडिया गठबंधन की ओर से कौन होगा उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? संजय राउत का आया बयान

[NEWS]

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद भारत के उप राष्ट्रपति पद के लिए नामों की चर्चा शुरू हो गई है. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से ही अगला उप राष्ट्रपति बनने वाला है. हालांकि, इंडिया गठबंधन भी अपनी तरफ से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकता है. 

ऐसे में जब संजय राउत से उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के नाम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “यह हम अकेले कैसे बता सकते हैं कि वाइस प्रेसिडेंट पद का कैंडिडेट कौन होगा. गठबंधन के सभी दल बैठकर बात करेंगे, विचार विमर्श करेंगे, इसके बाद ही नाम पर सहमति बनेगी.”

बीजेपी से होगा देश का अगला उप राष्ट्रपति?
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद से ही निर्वाचन आयोग ने उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दीं. कई नामों के रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच यह तय माना जा रहा है कि अगले उप राष्ट्रपति बीजेपी से ही होंगे. सभी सहयोगी दलों की इसपर सहमति बनी है. हालांकि, नाम को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.

किन नाम की है चर्चा?
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे देते ही यह सवाल उठ गया कि अब उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? कयासों के बीच कई नाम भी सामने आने लगे, जिनका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया. हालांकि, रामनाथ ठाकुर, केरल के पूर्व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, हरिवंश नारायण सिंह, शिवराज सिंह चौहान आदि के नाम अचानक चर्चा में आने लगे. 

ज्यादा दिन तक खाली नहीं रह सकता उप राष्ट्रपति का पद
जगदीप धनखड़ का कार्यकाल साल 2027 तक चलना था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पहले ही इस्तीफा दे दिया. संविधान में यह बात तय है कि भारत के उपराष्ट्रपति की कुर्सी बहुत दिन तक खाली नहीं छोड़ी जा सकती. ऐसे में इस्तीफे के तुरंत बाद जल्द से जल्द चुनाव करवाना होता है. निर्वाचन आयोग ने बुधवार (24 जुलाई) को यह ऐलान कर दिया था कि उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *